Vistaar NEWS

Jabalpur News: नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत, 4 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर निकाले गए शव

Two children died due to drowning in Hiran river in Patan, Jabalpur

जबलपुर के पाटन में हिरन नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत

Jabalpur News: जबलपुर से एक दुखी करने वाली घटना सामने आई है. शहर के पाटन में हिरन नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. पाटन के चौधरी मोहल्ले के दोनों बच्चे नदी में नहाने के लिए गए थे. नहाने के दौरान हादसा हो गया. बच्चों के नदी में डूबने से मौत हो गई.

क्या है पूरा मामला?

जबलपुर जिले के पाटन के चौधरी मोहल्ले के दो बच्चे हिरन नदी में नहाने गए थे. दोनों बच्चों का नाम कार्तिक पटेल और उदय रैकवार था. पुलिस ने बताया कि पहले तो दोनों बच्चे नदी किनारे नहा रहे थे. इसके बाद दोनों नदी के गहरे पानी में उतर गए. गहरे पानी में उतरने से दोनों बच्चों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: विजयपुर उपचुनाव से पहले चढ़ा सियासी पारा, फायरिंग को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर बरसे वीडी शर्मा

दोस्तों ने बचाने की कोशिश, वो भी डूबे

हिरन नदी में डूब रहे कार्तिक पटेल और उदय रैकवार के दोस्तों ने बचाने के लिए हिरन नदी में गए. मृत बच्चों के दोस्त भी डूबने लगे. दोस्त डूब रहे तो उनकी चीख-पुकार सुनकर नदी के पास काम कर रहा एक किसान आ गया. किसान ने दोनों बच्चों को बचाया लेकिन कार्तिक पटेल और उदय रैकवार को नहीं बचा सका.

रेस्क्यू टीम ने 4 घंटे तक चलाया ऑपरेशन

घटना की जानकारी मिलते ही गांव वाले घटनास्थल के आसपास इकट्ठा हो गए. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को बुलाया. दोनों डूबे हुए बच्चों को खोजने के लिे स्थानीय गोताखोरों की मदद से ऑपरेशन चलाया गया. 4 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में दोनों बच्चों के शव बाहर निकाले गए.

जैसे ही शवों को हिरन नदी से बाहर निकाला गया, वैसे ही ग्रामीणों के बीच शोक की लहर दौड़ गई. माता-पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Exit mobile version