Vistaar NEWS

MP News: राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने राज्य के 3 नए सागर, गुना और खरगोन विश्वविद्यालय के कुलगुरु नियुक्त किए

Governor Mangubhai Patel

फाइल फोटो

MP News: राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने प्रदेश के नवगठित विश्वविद्यालयों क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय, खरगोन; क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय, गुना और रानी अवंतीबाई लोधी विश्वविद्यालय, सागर के प्रथम कुलगुरूओं (वाइस चांसलर) की नियुक्ति की है.

क्रांतिसूर्य टंट्या भील यूनिवर्सिटी के कुलगुरु होंगे एमए कोरी

क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय, खरगोन का कुलगुरु आर.के.डी.एफ. विश्वविद्यालय भोपाल के फार्मेसी विभाग के निदेशक एवं सदस्य, पी.सी.आई., नई दिल्ली मोहन लाल कोरी को नियुक्त किया है. वहीं इस विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर डॉ जीएस चौहान हैं.

इस विश्वविद्यालय के अधिकार क्षेत्र में खरगोन, बड़वानी, खंडवा, बुरहानपुर और अलीराजपुर जिले के 83 महाविद्यालय विश्वविद्यालय से संबद्ध में हैं.

ये भी पढ़ें: दिग्विजय ने शिवराज के बेटे को बोला ‘पोता’, कार्तिकेय ने दिया ऐसा जवाब, जानें क्यों सुर्खियों में छाए दोनों

क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय के कुलगुरु होंगे किशन यादव

क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय, गुना का कुलगुरु बुंदेलखण्ड पी.जी. कॉलेज, झांसी के राजनीति विज्ञान विभाग एवं शोध केन्द्र के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष किशन यादव को नियुक्त किया है. गुना में शुरू हुए इस विश्वविद्यालय से गुना सहित अशोक नगर और शिवपुरी जिलों के करीब 61 हजार विद्यार्थियों को लाभ होगा. गुना क्षेत्र के विद्यार्थियों को अब ग्वालियर विश्वविद्यालय नहीं जाना पड़ेगा.

रानी अवंतीबाई लोधी विश्वविद्यालय के कुलगुरु बने वीके मिश्रा

रानी अवंतीबाई लोधी विश्वविद्यालय, सागर का कुलगुरु प्रोफेसर जी.एस. कॉलेज ऑफ कामर्स एण्ड इकनॉमिक्स, जबलपुर(म.प्र.) विनोद कुमार मिश्रा को नियुक्त किया है.  ये सागर की दूसरी सरकारी यूनिवर्सिटी है. इसके अलावा यहां डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय है जो सेंट्रल यूनिवर्सिटी है.

तीनों यूनिवर्सिटी के कुलगुरुओं का कार्यकाल 4 साल रहेगा. इनमें शैक्षणिक सत्र की शुरुआत 2024-25 से शुरू हुई.

Exit mobile version