Vistaar NEWS

MP News: सागर में जर्जर मकान की दीवार ढही, 13 बच्चों की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल, CM ने सहायता राशि का किया ऐलान

9 children died when the wall of their house collapsed in Sagar.

सागर में मकान की दीवार ढहने से 9 बच्चों की मौत हो गई.

MP News: सागर जिले में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां मकान की दीवार ढहने से 13 बच्चों की मौत हो गई. जबकि, 12 से अधिक बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक दीवार शिवलिंग बना रहे बच्चों के ऊपर गिरी है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचित कर तत्काल मलबे हटाने का कार्य शुरू किया. वहीं सीएम मोहन यादव ने घटना पर दुख जताया है. सीएम ने मृतक बच्चों के परिजन को 4 लाख रुपए सहायता राशि देने का ऐलान किया. घटना के बाद बचाव कार्य जारी है.

CM ने सहायता राशि का ऐलान किया

सीएम मोहन यादव ने घटना पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा. आज सागर जिले के शाहपुर में हुई अतिवृष्टि के कारण जर्जर मकान की दीवार गिरने से 9 मासूम बच्चों के काल कवलित होने की खबर सुनकर मन व्यथित है. घायल बच्चों के उचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है.
भगवान से करबद्ध प्रार्थना है कि दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करें. हादसे में घायल अन्य बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. जिन परिवारों ने मासूम बच्चों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. मृतक बच्चों के परिजनों को शासन की तरफ से 4 -4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी.
।। ॐ शांति ।।

बता दें जिले के शाहपुर स्थित हरदौल मंदिर में इन दिनों भागवत कथा चल रही है. रविवार को यहां शिवलिंग निर्माण का अनुष्ठान चल रहा था, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल थे. रविवार मंदिर परिसर में बनी 50 साल पुरानी कच्ची दीवार भराभराकर गिर गई.

खबर अपडेट हो रही है…

Exit mobile version