MP News: ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करना दंडनीय अपराध है. इसके लिए रेलवे यात्रियों पर जुर्माना भी लगाती है लेकिन अब यही जुर्माना रेलवे के लिए राजस्व का जरिया बन चुका है. ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में पश्चिम मध्य रेलवे ने करोड़ों रुपए का राजस्व जुटाया है. पिछले 8 महीना के आंकड़े साफ तौर पर बता रहे हैं कि रेलवे के लिए बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री राजस्व का एक बड़ा जरिया बन चुके हैं.
रेलवे को 77 करोड़ रुपये का राजस्व मिला
पश्चिम मध्य रेल द्वारा यात्रियों को सुरक्षित यात्रा कराने के उद्देश्य से ट्रेनों में टिकट चेकिंग अभियान चलाये जाते रहे हैं. महाप्रबंधक के के निर्देशन से पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों मण्डलों जबलपुर,भोपाल और कोटा में यात्री गाड़ियों और स्टेशनों पर समय-समय पर चलाए गए टिकट जांच अभियानों से करोड़ों रुपए का जुर्माना वसूला गया है.रेलवे ने चालू वित्तीय वर्ष के अप्रैल से नवंबर 2024 तक यानी आठ महीने में 12 लाख 21 हजार मामले में कार्रवाई हुई. अतिरिक्त किराया एवं जुर्माना सहित कुल 77 करोड़ रूपए का राजस्व अर्जित किया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली से इंदौर जा रही बस आगर मालवा में अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में 1 बच्ची की मौत, 8 गंभीर रूप से घायल
WCR के तीनों रेल मंडल में हो रही है कार्रवाई
मुख्यालय CCM स्क्वाड द्वारा मुख्यालय के टिकट निरीक्षकों ने टिकट जांच अभियान से बिना टिकट, अनबुक्ड लगेज, अनियमित टिकट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध 26 हजार प्रकरण दर्ज किए हैं. इन मामलों में रेलवे ने 01 करोड़ 46 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया है.जबलपुर मंडल के टिकट निरीक्षकों ने टिकट जांच अभियान से बिना टिकट, अनबुक्ड लगेज, अनियमित टिकिट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध 04 लाख 88 हजार प्रकरण से रेलवे ने 33 करोड़ 46 लाख रुपये का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया है.
ये भी पढ़ें: Gwalior में कड़ाके की ठंड़ ने हार्ट और ब्रेन के मरीजों की बढ़ाई मुसीबत, 14 दिनों में 290 मरीज आए सामने, 42 की हुई मौत
भोपाल मंडल के टिकट निरीक्षकों ने टिकट जांच अभियान से बिना टिकट,अनबुक्ड लगेज,अनियमित टिकट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध 04 लाख, 35 हजार प्रकरण से रेलवे ने 25 करोड़ 77 लाख रुपये का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया है. कोटा मंडल के टिकट निरीक्षकों ने टिकट जांच अभियान से बिना टिकट, अनबुक्ड लगेज, अनियमित टिकट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध 02 लाख 72 हजार प्रकरण से रेलवे ने 16 करोड़ 32 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया है.