MP Police Vacancy: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने 500 पदों की भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ये भर्ती गृह विभाग के अंतर्गत पुलिस विभाग के लिए आयोजित की जा रही हैं. सूबेदार (स्टेनोग्राफर) और सहायक उप निरीक्षक के पदों पर परीक्षा होंगी. युवा लंबे समय से इन परीक्षाओं का इंतजार कर रहे थे. दोनों पदों के लिए आवेदन 3 अक्टूबर से भरे जाएंगे. फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर है. परीक्षा 10 दिसंबर से आयोजित की जाएंगी.
दो चरणों में आयोजित होगी परीक्षा
पुलिस भर्ती दो चरणों में आयोजित की जाएगी. पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी, जो 100 अंकों की होगी. इसमें सामान्य ज्ञान, बुद्धि परीक्षण, गणित और विज्ञान विषयों से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. इसमें उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार शारीरिक परीक्षा के लिए योग्य होंगे. दोनों परीक्षा पास करने के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. वहीं स्टेनो पोस्ट के लिए टाइपिंग और आशुलिपि की परीक्षा होगी.
एग्जाम दो पालियों में आयोजित होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से सुबह 11.30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी. परीक्षा का आयोजन भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, खंडवा, जबलपुर, नीमच, रीवा, सागर, सतना और सीधी में होगा.
ये भी पढ़ें: सत्ता और संगठन का गेट-टूगेदर! सीएम मोहन यादव समेत पार्टी के कई कद्दावर नेता हुए शामिल, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा
1.14 लाख तक मिलेगी सैलरी
इन परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 33 साल रखी गई है. आरक्षण के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. वहीं सूबेदार पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 36 हजार से 1.14 लाख रुपये तक वेतन मिलेगा. वहीं ASI को साढ़े 19 हजार से 62 हजार तक सैलरी मिलेगी.
इन पोस्ट हो रही भर्ती परीक्षा
सूबेदार अनुसचिवीय स्टेनो (सामान्य शाखा) – 90 पद
सूबेदार अनुसचिवीय स्टेनो (विशेष शाखा) – 10 पद
ASI अनुसचिवीय (सामान्य शाखा) – 110 पद
ASI अनुसचिवीय (मैदानी इकाई) – 220 पद
ASI अनुसचिवीय (विशेष शाखा) – 55 पद
ASI अनुसचिवीय (क्राइम ृ) – 15 पद
