Vistaar NEWS

MP Police Recruitment: युवाओं के लिए सुनहरा मौका, पुलिस विभाग में होगी बंपर भर्ती, सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान

police representative image

सांकेतिक तस्वीर

MP Police Recruitment: मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी है. इस साल पुलिस विभाग के अलग-अलग पदों पर भर्ती होने वाली है. रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राज्य सरकार जल्द साढ़े 7 हजार पदों पर भर्ती करने जा रही है. सीएम मोहन यादव ने 15 अगस्त को पदक विजेता पुलिसकर्मियों को भोपाल के समत्व भवन में संबोधित किया.

उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में अगले 3 साल में राज्य में 21 हजार से ज्यादा खाली पदों को भरा जाएगा. इस साल साढ़े 7 हजार पदों पर भर्ती होगी. फिर इसके बाद अगले दो साढ़े सात-साढ़े सात हजार पदों पर भर्ती होगी.

भर्ती प्रक्रिया को मिली मंजूरी

सीएम मोहन यादव ने कहा कि इस साल होने वाली भर्ती के लिए साढ़े सात हजार पदों को मंजूरी दे दी है. उन्होंने आगे कहा कि भर्ती प्रक्रिया अभी से शुरू कर दी गई है. अगले तीन साल में सभी रिक्त पद भरे जाएंगे.

पुलिस भर्ती बोर्ड बनाया जाएगा

पुलिस भर्ती को सुचारू रूप से करने के लिए सीएम ने पुलिस भर्ती बोर्ड के गठन का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस विभाग के रिक्त पदों पर भर्ती पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा की जाएगी. इससे कर्मचारी चयन मंडल के कारण पुलिस मुख्यालय में आने वाली समस्या का निराकरण होगा. इसके साथ ही सीएम ने पुलिस हेडक्वॉर्टर को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द भर्ती बोर्ड का गठन करें.

ये भी पढ़ें: MP News: मध्य प्रदेश में 6 महीने में 69 हजार से ज्यादा सड़क हादसे, 61 फीसदी लोग 30 साल से कम, ओवर स्पीडिंग के सबसे ज्यादा मामले

पुलिस भर्ती बोर्ड से क्या फायदे होंगे?

  1. पुलिस विभाग में आरक्षकों से लेकर सब इंस्पेक्टर पदों पर होगी भर्ती
  2. भर्ती प्रक्रिया में तेजी आएगी
  3. चयन प्रक्रिया में दिक्कत खत्म होगी
  4. भर्ती प्रक्रिया पर नजर रखी जा सकती है
  5. भ्रष्टाचार खत्म होगा, पारदर्शिता आएगी
Exit mobile version