Vistaar NEWS

NEET-UG: सुप्रीम कोर्ट ने नीट-यूजी के छात्रों की री-टेस्ट वाली याचिका खारिज की, कहा- काउंसलिंग शुरू हो गई है, एग्जाम संभव नहीं

supreme court

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

NEET-UG: सुप्रीम कोर्ट ने NEET-UG के छात्रों की फिर से एग्जाम कराने वाली याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ के निष्कर्ष सही हैं. रि-एग्जाम के आदेश देना न्यायालय के हाथ में नहीं है, क्योंकि यह NTA का अधिकार है.

अभ्यर्थियों की याचिका खारिज की

नीट-यूजी के अभ्यर्थियों की रि-एग्जाम वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस एएस चंदुरकर की बेंच ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ के निर्णय को सही ठहराया. इसे साथ ही कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया. न्यायालय ने कहा कि उच्च न्यायालय ने एक स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट समेत सभी संभावित पहलुओं से जांच की है.

उच्चतम न्यायालय ने आगे कहा कि जो छात्र काउंसलिंग के लिए पात्र हैं, वे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे. रि-एग्जाम के लिए 52 छात्रों ने हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अपील की थी.

कोर्ट में क्या दलील पेश की गई?

अभ्यर्थियों की ओर से पेश वकील मृदुल भटनागर ने सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान तर्क दिए कि बिजली गुल होने के दौरान परीक्षा केंद्रों पर वैकल्पिक व्यवस्था नहीं थी. वहीं NTA की ओर से पेश हुए वकील तुषार मेहता ने दलील दी कि एग्जाम सेंटर्स पर मोमबत्ती, इन्वर्टर आदि की व्यवस्था की गई.

सॉलिसिटर एडवोकेट जनरल तुषार मेहता ने कहा कि इस परीक्षा में देशभर के लाखों परीक्षार्थी शामिल हुए थे, अब काउंसलिंग का दौर है. ऐसे में इन स्टूडेंट्स की रि-एग्जाम संभव नहीं.

हाई कोर्ट की डबल बेंच ने लगाया स्टे

इंदौर में बारिश के कारण प्रभावित NEET परीक्षा में MP के 75 छात्रों का दोबारा एग्जाम करवाने को लेकर याचिका दी थी. जिस पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने NTA को 75 छात्रों की दोबारा परीक्षा करवाने के लिए कहा था. वहीं हाईकोर्ट के आदेश को NTA ने डबल बेंच से चैलेंज किया. जिसमें डबल बेंच ने स्टे लगा दिया था.

ये भी पढ़ें: MP News: सागर में एक ही परिवार के 4 लोगों ने सामूहिक आत्महत्या की, सुसाइड की वजह साफ नहीं, पुलिस जांच में जुटी

रि-एग्जाम की मांग क्यों?

4 मई को देश भर में NEET-UG Exam आयोजित हुआ था. इस दौरान इंदौर और उज्जैन के कई सेंटरों पर बारिश और आंधी तूफान के कारण बिजली चली गई थी. जिसके कारण अभ्यर्थियों को अंधेरे में ही पेपर देना पड़ा था और उनका एग्जाम प्रभावित हुआ था.

Exit mobile version