Bhopal to Hyderabad Flight: भोपाल से हैदराबाद के बीच हवाई यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दोनों शहरों के बीच नई फ्लाइट शुरू होने जा रही है. राजा भोज एयरपोर्ट और हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच 1 अक्टूबर से नई विमान सेवा शुरू हो रही है. ये फ्लाइट भोपाल से रात 9.20 बजे रवाना होगी और रात 11.20 बजे हैदराबाद पहुंचेगी. फिलहाल अभी जो फ्लाइट दोनों शहरों के बीच फ्लाइट चलती है, वह भोपाल से दोपहर को रवाना होती है.
‘यात्रियों की डिमांड शुरू हुई फ्लाइट’
भोपाल के राजा भोज हवाई अड्डे के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया है कि अलग-अलग डेस्टिनेशन के लिए फ्लाइट्स की संख्या बढ़ रही है. इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों की बढ़ती संख्या के बाद हैदराबाद के लिए फ्लाइट्स शुरू होगी.
ये भी पढ़ें: क्या है भावांतर योजना? किसानों को मिलता है बड़ा फायदा, आसान स्टेप्स में समझिए कैसे करें आवेदन
अब रोजाना हैदराबाद के लिए दो फ्लाइट
अब हैदराबाद के लिए भोपाल से रोजाना दो फ्लाइट्स चलेंगी. फिलहाल भोपाल से हैदराबाद के लिए फ्लाइट दोपहर 1.20 बजे रवाना होती है और दोपहर 3.30 बजे पहुंचती है. हैदराबाद से ये फ्लाइट सुबह 7.10 बजे चलती है और सुबह 9.20 बजे भोपाल पहुंचती है. नई फ्लाइट 1 अक्तूबर से शुरू होगी. नई फ्लाइट हैदराबाद से शाम 6.55 बजे रवाना होगी और रात 9 बजे भोपाल पहुंचेगी. यही फ्लाइट रात 9.20 बजे भोपाल से रवाना होगी और हैदराबाद रात 11.30 बजे पहुंचेगी.
