Vistaar NEWS

MP News: न्यू ईयर की पार्टी पर पुलिस का पहरा, ड्रोन से रखी जाएगी पाटियों पर नजर, हुड़दंगियों की खैर नहीं

1500 soldiers will be deployed in Bhopal on New Year

नए साल पर भोपाल में 1500 जवान तैनात रहेंगे

MP News: न्यू ईयर की पार्टी को लेकर मध्य प्रदेश पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में दिखाई दे रही है, जहां पार्टी के पहले ही पुलिस चप्पे-चप्पे पर मौजूद है. वहीं न्यू ईयर की पार्टी के दिन नाइट क्लब और हाई प्रोफाइल पार्टियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. हालांकि, हुड़दंग मचाने वाले लोगों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी.

1500 से ज्यादा जवान भोपाल में रहेंगे तैनात

मध्य प्रदेश के डीजीपी ने निर्देश दिया है कि न्यू ईयर की पार्टी के दिन चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहें. साथ ही बदमाश और हुड़दंग करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. भोपाल में करीब 1500 से ज्यादा पुलिस जवान न्यू ईयर की पार्टी के दिन तैनात रहेंगे, जो नाइट क्लब और हाई प्रोफाइल पाटियों पर कड़ी नजर बनाए रखेंगे. इसके अलावा, पुलिस ड्रोन से भी पार्टियों में नजर बनाए रखेगी. वहीं नशा कर वाहन चलाने वालों पर पुलिस की सख्त नजर रहेगी. डीजीपी ने बताया कि चेकिंग के दौरान यदि कोई नशे की हालत में पाया जाता है, तो उसे सीधे अस्पताल भेजा जाएगा.

इस बार भोपाल पुलिस ने शासकीय हमीदिया अस्पताल और शासकीय जयप्रकाश अस्पताल में दो वार्ड बनाए जाएंगे, जहां चेकिंग के दौरान नशा करने वाले व्यक्ति को रखा जाएगा. हालांकि न्यू ईयर की पार्टी के पहले ही पुलिस नाइट क्लब और रेस्टोरेंट में दबिश देकर जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-MP News: भोपाल में बंसल वन में GST का छापा, करोड़ों की टैक्स चोरी के शक में द रास्ता हाउस और माय बार में कार्रवाई

शराब पीकर वाहन चलाने वालों की खैर नहीं

प्रदेश में अभी से ही न्यू ईयर पार्टी को लेकर पुलिस की चेकिंग शुरू हो चुकी है. राजधानी भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर भी पुलिस के आला अधिकारी चेकिंग कर लोगों को समझाते दिखाई दे रहे हैं कि नए साल की पार्टी लोग अपने घर पर मनाएं, नशे की हालत में वाहन ना चलाएं. वहीं पुलिस ब्रेथ एनालाइजर की मदद से शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग भी कर रही है. इसके साथ ही सुरक्षा के लिहाज से पुलिस का पहरा हर जगह दिखाई दे रहा है.

Exit mobile version