Vistaar NEWS

Nikita Lodhi Missing Case: संदिग्ध व्यक्ति के संपर्क में थी निकिता, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा- CDR में दोनों की लोकेशन एक ही जगह मिली

Nikita Lodhi Missing Case: Nikita was in contact with the suspect, the location of both was found at the same place in the CDR

Nikita Lodhi Missing Case: संदिग्ध व्यक्ति के संपर्क में थी निकिता लोधी

Nikita Lodhi Missing Case: रायसेन से लापता हुई निकिता लोधी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक निकिता लापता होने से पहले लगातार एक संदिग्ध व्यक्ति के संपर्क में थी. संदिग्ध व्यक्ति के साथ ही निकिता के गायब होने की आशंका है. संदिग्ध व्यक्ति निकिता के परिवार का करीबी बताया जा रहा है. निकिता किसान परिवार से आती है. खेती किसानी का काम करने निकिता के परिवार वाले बाहर से काम करने वाले लोगों को बुलाते हैं. इसी में एक व्यक्ति निकिता के खेत में हार्वेस्टर चलाने का काम करता था. हार्वेस्टर चलाने वाला युवक पंजाब से आया हुआ था.

जब पुलिस ने निकिता के CDR को खंगाला तो इसी युवक से निकिता का लगातार संपर्क होना पाया गया. इसके बाद पुलिस ने युवक के नंबर को ट्रेस करने की कोशिश की तो पता चला कि निकिता और युवक दोनों का लोकेशन एक ही है. ऐसे में पुलिस को आशंका है कि निकिता और युवक एक साथ ही है. दोनों का आखिरी लोकेशन पंजाब का संगरूर बताया जा रहा है.

कम्प्यूटर शॉप नहीं पहुंची थी निकिता

निकिता के गायब होने के मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. जब विस्तार न्यूज़ निकिता की मिसिंग मिस्ट्री को समझने रायसेन के गैरतगंज पहुंची जहां से निकिता गायब हुई थी तो कुछ तथ्य चौंकाने वाले सामने आए. निकिता के परिवार वालों के मुताबिक आखिरी बार निकिता अपने दादा से घर से कॉलेज की फीस भरने के नाम से निकली लेकिन जिस कंप्यूटर शॉप पर कॉलेज की फीस भरने निकिता निकली थी, वहां निकिता पहुंची ही नहीं. कंप्यूटर शॉप संचालक ने बताया कि अभी तो निकिता के कॉलेज की फीस भरने का पोर्टल खुला ही नहीं है. निकिता के कॉलेज की फीस अभी भरी ही नहीं जा रही है. निकिता फीस भरने के झूठे बहाने देकर घरवालों को चकमा देकर निकली है.

संदिग्ध और निकिता की लोकशन एक ही मिली

वहीं जानकारी के मुताबिक 18 अगस्त को निकिता दोपहर 3 बजे लगभग गैरतगंज से भोपाल के लिए निकली. शाम 5 बजे निकिता भोपाल पहुंची. इसके बाद भोपाल से निकिता नागपुर के लिए रवाना हो गई. निकिता के गायब होने के अगले दिन जब गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई तब पुलिस निकिता के लोकेशन को ट्रेस करने लगी. पुलिस को निकिता की लोकेशन नागपुर में मिली. इसके बाद निकिता का लोकेशन फिर बदला और इस बार निकिता का लोकेशन तेलंगाना की ओर ट्रेस हुआ.

ये भी पढ़ें: MP News: मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश, अफसर के पावर शेड्यूल में हुआ बदलाव, अब कृषि उत्पादन आयुक्त के माध्यम से कैबिनेट में प्रस्ताव भेजेंगे 5 विभाग

जब पुलिस निकिता तक पहुंचने की कोशिश करने लगी तो निकिता ने अपना लोकेशन फिर बदल दिया और उसका का लोकेशन पंजाब में मिला. निकिता और संदिग्ध दोनों का एक लोकेशन मिलने पर रायसेन से पुलिस की एक टीम परिजनों के साथ निकिता को ढूंढने पंजाब पहुंच गई है. उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है. बेगमगंज एसडीओपी के मुताबिक पुलिस ने इस पूरे मामले में तीन टीम गठित की है. एक टीम पंजाब गई है और बाकी दो टीम स्थानीय स्तर पर जांच कर रही हैं.

Exit mobile version