Vistaar NEWS

कृपया ध्यान दें… दिवाली और छठ में बढ़ेगी यात्रियों की परेशानी, अभी से ट्रेनों में टिकट फुल, सभी प्रमुख ट्रेनों में नो रूम

Train

ट्रेन

No Room in Trains: कुछ ही दिनों में त्याहारों की झड़ी लगने वाली है. वहीं, अक्टूबर के महीने में बड़े त्योहार शारदीय नवरात्रि, दिवाली और छठ हैं. ऐसे में अलग-अलग शहरों से बड़ी संख्या में रहने वाले लोग अपने-अपने घर जाने के लिए अभी से टिकट की बुकिंग शुरू कर रहे हैं. लेकिन आलम यह हो गया है कि दीपोत्सव और छठ पर्व के लिए अभी से सभी प्रमुख ट्रेनों में नो रूम हो गया है.

फर्स्ट AC से लेकर स्लीपर क्लास तक में वेटिंग

इस साल 20 अक्टूबर को दीपावली और 25 से 28 अक्टूबर तक छठ का त्योहार मनाया जाएगा. अभी से भोपाल, दिल्ली, मुंबई, जयपुर, अजमेर से बिहार और धनबाद की ओर जाने वाली सभी प्रमुख ट्रेनों में फर्स्ट AC से लेकर स्लीपर क्लास तक टिकट फुल हो गई हैं.

रेलवे के नियमों के मुताबिक किसी भी ट्रेन में यात्रा के लिए उसके 60 दिनों पहले रिजर्वेशन हो सकता है. ऐसे में 18 अक्टूबर की यात्रा के लिए जब 19 अगस्त को रिजर्वेशन शुरू हुआ तो सिर्फ 10 मिनट में सभी टिकट फुल हो गईं और ट्रेन में नो रूम हो गया.

उत्तर भारत की ओर भीड़

जानकारी के मुताबिक उत्तर और दक्षिण भारत को जोड़ने वाली सभी प्रमुख ट्रेनों में सीटें फुल हो गई हैं. 18 और 19 अक्टूबर के लिए ट्रेनों में नो रूम हो गया है. वहीं, त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे ने देश भर में 12,000 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. माना जा रहा है कि इस बार पश्चिम मध्य रेलवे और भोपाल रेल मंडल से करीब 150 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलेंगी.

ये भी पढ़ें- AI ने तोड़ी जिंदगी और मौत की दीवार! मरे हुए लोगों से करवा रही बात, नहीं होगा यकीन

हवाई सफर भी महंगा

एक तरफ ट्रेनों में टिकट फुल हो चुकी हैं. वहीं, दूसरी तरफ यात्रियों के लिए हवाई सफर भी महंगा हो गया है. दीपावली पर बाहर से भोपाल आने वाली फ्लाइट्स के लिए यात्रियों को ढाई गुना तक ज्यादा पैसे देने होंगे. अलग-अलग ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म के मुताबिक सबसे ज्यादा बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे समेत कई शहरों से भोपाल का हवाई किराया ढाई गुना तक ज्यादा लग रहा है.

ये भी पढ़ें- कब है गणेश चतुर्थी, कैसे करें बप्पा का स्वागत? जानें सही विधि और शुभ मुहूर्त

Exit mobile version