Vistaar NEWS

Sagar: डेढ़ साल की बच्ची की मौत का मामला, सागर-गढ़ाकोटा रोड पर 9 घंटे से चक्का जाम, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

One and half year old girl died, family members blocked Sagar-Garhakota road

डेढ़ साल की बच्ची की मौत, परिजनों ने सागर-गढ़ाकोटा मार्ग पर किया चक्काजाम

MP News: मध्य प्रदेश के सागर जिले (Sagar District) की बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (Bundelkhand Medical College), अस्पताल में डेढ़ साल की बच्ची की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सोमवार को मृतक के परिजनों ने चक्काजाम कर दिया. परिजनों ने अस्पताल पर इलाज के दौरान लापरवाही का आरोप लगाया है. पिछले 9 घंटों से सागर-गढ़कोटा मार्ग का जाम कर रखा है. परिजन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

क्या है पूरा मामला?

सागर के सनौधा में रहने वाले मृतक बच्ची के पिता अरुण अहिरवार ने बताया कि 19 मार्च को डेढ़ साल की बेटी सौम्या को निमोनिया होने पर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था. जहां SNCU में इलाज चल रहा था. रविवार को वार्ड में मौजूद स्टाफ ने बच्ची के पास ब्लोअर हीटर लगा दिया. लेकिन परिजन को कोई जानकारी नहीं दी गई थी. इससे बच्ची का पैर झुलस गया और उसकी मौत हो गई. आरोप है कि अस्पताल की लापरवाही के कारण बेटी की मौत हुई है. जब परिजनों ने इसके लिए विरोध जताया तो वहां तैनात गार्ड्स ने बदसलूकी.

ये भी पढ़ें:  मध्य प्रदेश पुलिस का गजब कारनामा, 100 से ज्यादा मामलों में एक ही व्यक्ति को बनाया गवाह

9 घंटे से लगा हुआ है

इस घटना से नाराज परिजनों ने सागर-गढ़ाकोटा मार्ग पर सोमवार यानी 24 मार्च को चक्काजाम कर दिया. परिजनों की मांग है कि दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. परिजन मृतक बच्ची का शव रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं. 9 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है, अभी भी चक्काजाम की स्थिति बनी हुई है. इसी सूचना जब पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंचे. पुलिस की समझाइश के बाद भी उन्होंने बात नहीं मानी.

Exit mobile version