Vistaar NEWS

Raja Raghuwanshi Murder Case: कामाख्या मंदिर में राजा की तस्वीर आई सामने, सोनम ने ही क्लिक की थी फोटो

Raja Raghuvanshi had clicked the photo in Kamakhya temple

कामाख्या मंदिर में राजा रघुवंशी ने क्लिक करवाई थी फोटो

Raja Raghuwanshi Murder Case: पुलिस राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले की जांच कर रही है. बुधवार को सोनम रघुवंशी और आरोपी राज कुशवाहा का शिलांग पुलिस ने आमना-सामना करवाया था. राजा हत्याकांड मामले की जांच कर रही SIT ने सोनम रघुवंशी से पूछताछ की. इस दौरान सोनम ने राजा की हत्या की साजिश में शामिल होना कबूल किया. हनीमून के लिए शिलांग जाने से पहले कपल गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर गया था. दोनों ने मंदिर में दर्शन किए थे. अब खुलासा हुआ है कि मंदिर में केवल राजा ने ही फोटो क्लिक कराई थी. मंदिर के सामने फोटो क्लिक कराते हुए राजा एक तस्वीर सामने आई है जिसमें सोनम नहीं दिखाई दे रही है.

आरोपियों को इंदौर लाया जा सकता है

राजा हत्याकांड के आरोपियों को सबूत इकट्ठा करने के लिए इंदौर लाया जा सकता है.आरोपियों से मोबाइल, सिम कार्ड और ज्वेलरी की रिकवरी करने के लिए लाया जा सकता है. दो गाइड और स्कूटी रेंट पर देने वाले शख्स ने भी आरोपियों की पहचान की है. वहीं बताया जा रहा है कि आरोपियों ने राजा को मारने के लिए डाव गुवाहाटी से खरीदा था.

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कही ये बात

मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोनम रघुवंशी की तुलना पूतना से की है. राजा रघुवंशी की हत्या को लेकर मंत्री ने गुस्सा जाहिर किया. विजयवर्गीय ने कहा, ‘बच्चों को बढ़ाना-लिखाना है लेकिन संस्कार भी देना है. बिना संस्कार के बच्चे सोनम रघुवंशी बन जाते हैं. मैं जहां जाता हूं, लोग इस घटना के बारे में पूछते हैं तो मुझे शर्म आती है. सोनम ने इंदौर को कलंकित कर दिया है. जिस महिला में शर्म, ममता और प्यार नहीं होता है तो वो पूतना के समान होती है.’

मेघालय सरकार ने चलाया ‘ऑपरेशन हनीमून’

मेघालय के ईस्ट खासी जिले के SP विवेक सिएम ने जानकारी देते हुए बताया था कि पूरे मर्डर केस को सुलझाने के लिए इस ऑपरेशन का नाम ‘ऑपरेशन हनीमून’ रखा गया. इसके लिए SIT का गठन किया और बहुत सारी जानकारी के बाद टीमों ने अलग-अलग इलाकों में काम किया. यहां से सबूत जोड़े गए और उसके बाद जो जानकारी मिली उसके आधार पर एक साथ मिलकर काम किया. राजा रघुवंशी की डेडबॉडी मिलने के कुछ दिनों बाद ही पुलिस को पता चल गया था कि सोनम इस हत्याकांड में शामिल थी. इस ऑपरेशन में 120 पुलिसकर्मियों ने एक साथ 7 जगहों पर रेड मारकर सबूत इकट्ठा किया, जिसके बाद सोनम को पकड़ने में सफलता हासिल हुई.

ये भी पढ़ें: ‘पुरुष आयोग की कोई जरूरत नहीं,’ महिला आयोग की सदस्य का विवादित बयान, कहा- अधिकतर अपराध मर्द ही करते हैं

जानिए पूरी टाइमलाइन

ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ 20 मई को हनीमून मनाने के लिए इंदौर से रवाना हुए थे. शिलांग तक सीधी फ्लाइट ना होने के कारण पहले इंदौर से बेंगलुरु गए, फिर बेंगलुरु से गुवाहाटी पहुंचे. 20 मई को कपल गुवाहाटी पहुंचा. जहां उन्होंने 51 शक्तिपीठों में से एक कामाख्या मंदिर में दर्शन किए.

इसके बाद 22 मई को शिलांग रवाना हुए. परिजनों ने बताया कि गुवाहाटी से शिलांग पहुंचने तक दोनों से संपर्क था, लेकिन 24 मई को कोई संपर्क नहीं हुआ. दोनों की आखिरी लोकेशन शिलांग के पास ओसारा हिल्स पर मिली है. वहीं जो स्कूटी उन्होंने किराए पर ली थी वो लावारिस हालत में मिली थी. जांच के दौरान 2 जून को खाई में राजा रघुवंशी का शव मिला था.

Exit mobile version