Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. साथ ही भारत-पाक सीमा पर हालात भी बदल रहे हैं. इस बीच रक्षा मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है. मुनिशियन्स इंडिया लिमिटेड के मुख्यालय में हुई बैठक में जबलपुर के आयुध निर्माणी फैक्ट्री (Ordnance Factory Khamaria) के अधिकारी-कर्मचारियों की छुट्टी को रद्द कर दिया गया है.
छुट्टियां हुई रद्द
जबलपुर स्थित आयुध निर्माणी खमरिया फैक्ट्री में अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही छुट्टी पर गए अधिकारियों और कर्मचारियों को तत्काल ड्यूटी ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं. यानी सबकी छुट्टी रद्द कर दी गई है. इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है.
यह फैसला मुनिशियन्स इंडिया लिमिटेड के मुख्यालय में हुई बैठक में लिया गया है. म्युनिशियन्स इंडिया लिमिटेड यानी M.I.L भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन काम करती है.
क्या है OFK?
OFK का फुलफॉर्म ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया (Ordnance Factory Khamaria, Jabalpur) है. यहा जबलपुर के खमरिया इलाके में स्थित है. आयुध निर्माणी खमरिया में भारतीय सेना के लिए गोला- बारूद सहित अन्य घातक हथियारों का उत्पादन होता है. यह भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन कार्यरत एक प्रमुख रक्षा निर्माण इकाई है.
बता दें कि यह फैक्ट्री ऑर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड (OFB) के अंतर्गत आती है, जिसे अब ‘अम्युनिशन फैक्ट्री खमरिया (AFK)’ कहा जाता है. यह ‘अम्युनिशन इंडिया लिमिटेड (AIL)’ का हिस्सा है. OFK जबलपुर ने कारगिल, बालाकोट सहित कई ऑपरेशंस में गोला-बारूद के सप्लाई में अहम भूमिका निभाई थी.
गोला-बारूद फैक्ट्रियों में अलर्ट!
भारत-पाकिस्तान सीमा में तैनात जवानों के लिए और बढ़ते तनाव के बीच सभी सेनाएं अलर्ट मोड पर आ गई हैं. इसे देखते हुए गोला-बारूद फैक्ट्रियों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. सभी अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. साथ ही छुट्टी पर गए अधिकारी-कर्मचारियों को वापस लौटने के लिए कहा गया है.
