Jabalpur Railway Station viral Video: मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक समोसा वेंडर की दादागिरी का वीडियो सामने आया है. यहां ऑनलाइन पेमेंट नहीं होने और ट्रेन चलने पर जब यात्री ने समोसा खरीदने से मना कर दिया तो वेंडर ने यात्री की कॉलर पकड़कर यात्री के साथ जबरदस्ती थी. इतना ही नहीं उसे ट्रेन में चढ़ने नहीं दिया और उसकी स्मार्ट वॉच यानी घड़ी तक उतरवा ली. इसके बाद उसे जबरन समोसे भी दिए.
समोसे के लिए वेंडर की दादागिरी!
पूरी घटना जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 की बताई जा रही है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको लेकर बताया गया कि 17 अक्टूबर की शाम 5.30 बजे जबलरपुर रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ने समोसे के लिए वेंडर से पूछा. उसका ऑनलाइन पेमेंट नहीं हो पाया और ट्रेन चलने लगी. ऐसे में यात्री ने समोसा लेने से मना कर दिया. इसके बाद वेंडर अपनी दादागिरी दिखाने लगा.
जबलपुर रेलवे स्टेशन पर समोसे के पेमेंट के लिए शख्स को देनी पड़ी घड़ी, ऑनलाइन पेमेंट नहीं होने पर वेंडर ने पकड़ लिया कॉलर#MadhyaPradesh #Jabalpur #railwaystation #ViralVideeo #MPNews pic.twitter.com/MQBc1jOwTA
— Vistaar News (@VistaarNews) October 19, 2025
यात्री का कॉलर पकड़कर की जबरदस्ती
गुस्साए वेंडर ने यात्री की कॉलर पकड़कर उसके साथ जबर्दस्ती की. उसे खींचकर लाया और ट्रेन नहीं चढ़ने दिया. उससे जबरदस्ती ऑनलाइन पेमेंट कराई. इसके बाद भी जब पेमेंट फेल हुई तो यात्री से उसकी घड़ी उतरवा ली और जबरन उसे समोसे दिए. पूरी घटना का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
DRM ने लिया एक्शन
पूरा मामला सामने आने के बाद DRM ने आरोपी वेंडर के खिलाफ एक्शन लिया है. जबलपुर DRM की ओर से जानकारी दी गई कि वेंडर की पहचान कर ली गई है. RPF द्वारा उस पर प्रकरण दर्ज करते हुए हिरासत मे ले लिया गया है. साथ ही लाइसेंसी के लाइसेंस को रद्द करने की कार्रवाई भी की जा रही है.
