Vistaar NEWS

Jabalpur में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, हादसे में 8 लोग गंभीर रुप से घायल

Pickup vehicle lost control and overturned, 8 people injured

जबलपुर: पाटन में अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन पलटा, 8 मजदूर घायल

Jabalpur News: जबलपुर जिले के पाटन में सोमवार यानी 9 दिसंबर की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. अनियंत्रित पिकअप वाहन पलट गया. पिकअप में सवार 8 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को पाटन अस्पताल और मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मटर तोड़ने जा रहे थे मजदूर

आज सुबह खेत से मटर तोड़ने के लिए मजदूरों से भरा पिकअप वाहन जबलपुर के भेड़ाघाट के छेड़ी बरोदा से पाटन के महुआ खेड़ा जा रहा था. वाहन की रफ्तार तेज होने के कारण अनियंत्रित होकर अमरपुर गांव में पलट गया. पिकअप वाहन में 20 मजदूर सवार थे. इनमें से 8 मजदूरों को गंभीर चोट आई हैं.

ये भी पढ़ें: कौन हैं सियाराम बाबा? जिनके निधन की अफवाह पर हजारों भक्त आश्रम पहुंच गए

ग्रामीणों की मदद से घायलों को अलग-अलग अस्पताल पहुंचाया गया. कुछ घायलों का इलाज पाटन तहसील के हॉस्पिटल में जारी है. वहीं बाकी घायलों को जबलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है. हादसे की जांच में पुलिस जुटी हुई है. पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कैसे हादसा हुआ?

गंभीर रुप से घायल मजदूरों के नाम –

कला बाई गौड, 41 साल, ग्राम बरौदा

राम बाई 46 साल, ग्राम बरौदा

अशोक बसोर 55 साल, ग्राम बरौदा

सिम्मा झारिया, 45 साल, ग्राम बरोदा

रंजीता गौड़, 13 साल ग्राम बरौदा

कमर रानी उम्र 42 साल, ग्राम बरौदा

शेखर गौड़, उम्र 16 साल, ग्राम बरौदा

कुमारी लीला, उम्र 17 साल, ग्राम बरौदा

Exit mobile version