Vistaar NEWS

MP News: सांसद खेल महोत्सव में खिलाड़ियों के साथ हो गया ‘खेला’, इनाम राशि में 11 हजार के बदले लिफाफे में दिए 500 रुपये

In Jabalpur, players created ruckus in the MP Sports Festival by alleging fraud.

जबलपुर में सांसद खेल मोहत्वस में खिलाड़ियों ने धोखाधड़ी का आरोप लगाकर हंगामा किया.

MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के दौरान बड़ा विवाद सामने आया है. खिलाड़ियों ने आयोजकों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. आयोजकों का कहना है कि पुरस्कार वितरण में 11 हजार रुपये देने की बात कही गई थी. लेकिन पुरस्कार वितरण के समय 21 हजार की जगह लिफाफे में 500 रुपये दे दिए.

‘खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं’

पूरा मामला जबलपुर के रानीताल खेल परिसर का है. यहां सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया था. खिलाड़ियों का आरोप है कि प्रतियोगिता में 11 हजार और 21 हजार देने की बात कही गई थी. वहीं लिफाफे में सिर्फ 5 सौ और एक हजार रुपये मिले हैं. इसको लेकर खिलाड़ियों ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया. खिलाड़ियों ने कहा कि वे खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.

सांसद पर सुनवाई ना करने का आरोप लगाया

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें खिलाड़ी खुद के साथ हुई धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. खिलाड़ियों का कहना है कि सांसद आशीष दुबे भी आए थे. लेकिन वे बात सुने बिना ही चले गए. सांसद ने अपने सहयोगियों से खिलाड़ियों से बात करने के लिए कहा. हालांकि खिलाड़ियों का कहना है कि उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है.

विरोध करने पर दी जा रही है धमकी

खिलाड़ियों का कहना है कि एक तो उनके साथ धोखा किया गया और अब उनकी कहीं सुनवाई भी नहीं हो रही है. खिलाड़ियों का आरोप है कि सीनियर खिलाड़ियों और कोच की तरफ से दबाव बनाया जा रहा है. घटना को लेकर विरोध ना करने के लिए कहा गया है. खिलाड़ियों का कहना है कि विरोध करने पर करियर खत्म करने की धमकी दी जा रही है.

ये भी पढे़ं: MP News: ‘पीरियड्स के दौरान संबंध बनाने से मना किया तो पति ने पीटा’, पत्नी ने फांसी लगाकर किया सुसाइड

Exit mobile version