Vistaar NEWS

Raja Raghuvanshi Murder Case: जिस खाई में फेंकी गई थी राजा की लाश, वहीं से बरामद हुआ मर्डर में इस्तेमाल दूसरा ‘डाव’

Raja Raghuvanshi Murder Case

राजा और सोनम रघुवंशी

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जांच के दौरान शिलांग पुलिस ने इस हत्याकांड में इस्तेमाल हुए एक धारदार हथियार को बरामत किया है. पुलिस का मानना है कि राजा की हत्या के लिए आरोपियों ने दो धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया था. पुलिस ने एक हथियार को उस खाई के पास से बरामत किया है, जहां हत्या के बाद राजा की लाश को फेंका गया था.

शिलांग पुलिस के एसपी विवेक स्येम ने घटना पर बात करते हुए कहा की राजा रघुवंशी की हत्या में आरोपियों ने दो धारदार ‘डाव’ का इस्तेमाल किया था. एक हथियार को पुलिस ने खाई के पास बरामत कर लिया है. वहीं, दूसरे हथियार की तलाश अभी जारी है.

हत्या के दौरान मौजूद थी सोनम

शिलांग पुलिस ने कल सोनम रघुवंशी और तीन अलग आरोपियों के साथ खाई के पास क्राइम सीन रिक्रिएशन किया था. इस दौरान सोनम रघुवंशी ने यह मान लिया कि राजा की हत्या के दौरान वो मौजूद थी. उसने किलर्स को राजा को मारने का इशारा किया था. जब किलर्स ने राजा पर हमला किया तो पहले वार के बाद निकले खून को देखकर सोनम डर गई. जिसके बाद तीनों ने मिलकर उसे मारकर खाई में फेंक दिया.

यह भी पढ़ें: इंदौर में राजा रघुवंशी के घर पहुंची शिलांग पुलिस, मां और भाई से की पूछताछ, सोनम के व्यवहार को लेकर भी किए सवाल

हत्या के पहले वीडियो में कैद हुए आरोपी

हरियाणा के सोनीपत के यूट्यूबर देंवेंद्र सिंह ने एक वीडियो ओपलोड किया था. इसमें राजा और सोनम के साथ तीन आरोपी भी नजर आ रह हैं. इस वीडियो को उन्होंने अपनी पत्नी के साथ ट्रेक के दौरान साढे 9 बजे से आसपास रिकॉर्ड किया था. पुलिस इस वीडियो को केस में अहम सबूत मान रही है. साथ ही देवेंद्र का बयान भी दर्ज किया जाएगा.

Exit mobile version