इंदौर में राजा रघुवंशी के घर पहुंची शिलांग पुलिस, मां और भाई से की पूछताछ, सोनम के व्यवहार को लेकर भी किए सवाल

Raja Raghuwanshi Murder Case: शिलांग पुलिस ने घटना से पहले सोनम के व्यवहार, उसके परिवार से संबंध और हनीमून यात्रा से जुड़े पहलुओं पर फोकस कर रही है.
Raja Raghuvanshi Murder Case

राजा रघुवंशी के घर पहुंची शिलांग पुलिस

Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस में शिलांग पुलिस हत्या की जांच कर रही है. जांच के क्रम में शिलांग पुलिस राजा रघुवंशी के घर पहुंची. पुलिस इंदौर में राजा के घर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की. शिलांग पुलिस टीम ने राजा की मां और दोनों भाई से करीब एक घंटे तक पूछताछ की.उन्होंने राजा हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी के व्यवहार और घटनाक्रमों को लेकर सवाल किए गए.

सूत्रों के मुताबिक, शिलांग पुलिस ने घटना से पहले सोनम के व्यवहार, उसके परिवार से संबंध और हनीमून यात्रा से जुड़े पहलुओं पर फोकस किया. पुलिस का यह कदम मामले में और अधिक साक्ष्य जुटाने की दिशा में अहम माना जा रहा है. शिलांग पुलिस ने इसके पहले फ्लैट की तलाशी भी ली थी. टीम पूरी कार्रवाई के दौरान बेहद गोपनीय तरीके से काम करती रही.

राजा रघुवंशी की हत्या मामले में यह पूछताछ और जांच की प्रक्रिया अब नया मोड़ लेती नजर आ रही है. परिजन पहले ही इस मामले में कुछ और लोगों के शामिल होने की बात कह रहे हैं, अब देखना होगा कि शिलांग पुलिस की यह पूछताछ क्या नए सुराग सामने लाती है.

बता दें कि इससे पहले शिलांग पुलिस राजा हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और उसके साथियों को क्राइम सीन पर लेकर गई थी. मंगलवार, 17 जून को शिलांग पुलिस ने सोनम सहित उसके साथियों को लेकर क्राइम सीन पर पहुंची थी. यहां पुलिस ने पूरा क्राइम सीन री-क्रिएट करवाया था. क्राइम सीन री-क्रिएशन में पता चला कि राजा की हत्या के दौरान सोनम वहीं मौजूद थी, और उसपर कई वॉर किए गए थे.

यह भी पढ़ें: राजा की हत्या के वक्त मौजूद थी सोनम, क्राइम सीन रीक्रिएशन में कुबूला, 2 डाव से तीन बार किया गया हमला

ज़रूर पढ़ें