Vistaar NEWS

MP News: एमपी के हाईवे पर लगेगा QR Code बोर्ड, स्कैन करते ही मिलेगी इंजीनियर और ठेकेदार की जानकारी

QR code boards will be installed on the highways of MP

एमपी के हाइवे पर QR कोड बोर्ड लगाए जाएंगे

MP News: मध्य प्रदेश में हाईवे निर्माण कार्यों में अब पारदर्शिता लाने के लिए नया कदम उठाया गया है. जहां इंदौर-खंडवा और इंदौर-हरदा हाइवे पर QR कोड लगाए जाएंगे, जिन्हें स्कैन करते ही लोगों को संबंधित इंजीनियर, ठेकेदार और हेल्पलाइन नंबर समेत कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलेगी.

इंदौर से खंडवा और हरदा रूट पर लगेंगे QR कोड

पिछले दिनों सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एक कार्यक्रम के दौरान राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियों और सड़क बनाने वाली कंपनियों को राष्ट्रीय राजमार्ग की परियोजनाओं पर क्यूआर कोड (QR code) लगाने का निर्देश दिया था. जिसके बाद देश भर में हाइवे रोड पर QR कोड लगाए जा रहे हैं. वहीं अब मध्य प्रदेश में इंदौर-खंडवा और इंदौर-हरदा निर्माणाधीन हाइवे पर क्यूआर कोड (QR code) बोर्ड लगाए जाएंगे. इस QR code को स्कैन करते ही प्रोजेक्ट की डिटेल लंबाई, चौड़ाई, लागत राशि के साथ ही ठेकेदार कंपनी और इंजीनियर का नाम, पता और फोन नंबर सामने आ जाएगा.

ये भी पढ़ें-Indian Railway: हजरत निजामुद्दीन–यशवंतपुर संपर्क क्रांति एक्स्प्रेस में रेलवे की बड़ी चूक, रिजर्वेशन देकर कोच लगाना भूला

इन जगहों पर लगेंगे QR code बोर्ड

जानकारी के अनुसार, QR code के बोर्ड टोल प्लाजा, ट्रक ले-बाय एरिया, वे-साइड सुविधाओं, पब्लिक एमेनिटीज के पास और हाइवे की शुरुआत और अंत में लगाए जाएंगे. वहीं इसमें हाइवे पेट्रोल का संपर्क नंबर और आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर भी रहेगा, जिससे आपातकाल स्थिति में लोगों की मदद हो सके.

Exit mobile version