Vistaar NEWS

रायसेन में पुल ढहने का मामला, तीन दिनों में दूसरी बड़ी कार्रवाई, AGM सस्पेंड, हादसे में एक शख्स की हुई थी मौत

Raisen bridge collapse case: Inquiry committee submits report, Assistant Manager in charge suspended

रायसेन पुल

Raisen Bridge Collapsed: रायसेन जिले के बरेली-पिपरिया मार्ग पर बने नयागांव पुल के ढहने के मामले में राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम (MPRDC) ने तीन दिनों के भीतर दूसरा बड़ा एक्शन लिया है. पुल ढहने के बाद तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया था. जिसने बुधवार को रिपोर्ट पेश की. इसके बाद प्रभारी सहायक प्रबंधक (AGM) विक्रम सिंह ठाकुर को सस्पेंड कर दिया गया है.

जांच समिति ने स्वीकारा लापरवाही बरती गई

जांच समिति ने बुधवार को रिपोर्ट पेश की. इस रिपोर्ट में स्वीकार किया गया है कि पुल के संधारण में लापरवाही बरती गई. पुल की मरम्मत के दौरान सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा गया. सुरक्षित यातायात का प्रबंध नहीं होने की वजह से दुर्घटना हुई. हादसे वाले दिन यानी 1 दिसंबर को MPRDC के एमडी भरत यादव ने तीन सदस्यीय कमेटी का निर्माण किया था.

MPRDC के अंतर्गत सभी पुलों की होगी जांच

एमपीआरडीसी के एमडी भरत यादव द्वारा निगम के अधीन संधारित सभी पुलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए गए हैं. प्रबंध संचालक यादव ने बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अधिकारी 08 दिसंबर तक निगम अंतर्गत संधारित प्रत्येक पुल का निरीक्षण कर जारी किये गए हैं. प्रमुख तकनीकी व सुरक्षा मानकों के अनुरूप जानकारी पूर्ण कर निर्धारित प्रारूप में स्थल के जियो-टैग फोटोग्राफ्स सहित अनिवार्य रूप से प्रेषित करें. पुलों की सुरक्षा और संरचनात्मक स्थिति का समय पर मूल्यांकन सुनिश्चित किया जा सके.

ये भी पढ़ें: तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी के हिंदू धर्म वाले बयान पर रामेश्वर शर्मा का पलटवार, बोले- नए-नए मुल्लों की तरह ज्यादा अजान भर रहे हैं

एक शख्स की हुई थी मौत

मध्‍य प्रदेश के रायसेन जिले में बरेली-पिपरिया मार्ग पर बना नयागांव पुल 1 दिसंबर को अचानक गिर गया. इस हादसे में पुल के ऊपर से जा रही दो बाइक नीचे जा गिरीं, जिसमें बाइक पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से एक शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई. ब्रिज के नीचे काम कर रहे मजदूरों ने भागकर जान बचाई.

Exit mobile version