MP News: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के बरेली स्थित नयागांव में पुल ढहने से बड़ा हादसा हुआ है. इस घटना में चार लोग घायल हुए जिसमें एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. यह हादसा बरेली से पिपरिया की ओर जाने वाली स्टेट हाईवे पर हुई. यह सड़क MPRDC यानी मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के अंतर्गत आती है. रोड की देखभाल की जिम्मेदारी एमपीआरडीसी की ही है.
मजदूरों ने भागकर बचाई जान
हादसा सोमवार (1 दिसंबर) सुबह लगभग 10 बजे हुआ. घटना से पहले पुल के नीचे कुछ मजदूर काम कर रहे थे. अचानक पुल को गिरता देख मजदूरों ने भाग कर अपनी जान बचाई. जिस दौरान हादसा हुआ उस वक्त पुल पर दो टू-व्हीलर गुजर रही थी जिसमें एक बाइक और एक स्कूटी शामिल थी. दोनों गाड़ियों पर दो-दो लोग सवार थे. पुल गिरते ही दोनों गाड़ियां नीचे समा गईं. जिसमें चार लोग घायल हुए जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिस व्यक्ति की मौत हुई वह अपने बहन की शादी से घर लौट रहा था लेकिन पुल पर पहुंचते ही व्यक्ति मौत के मुंह में चला गया.
पुल ढहने के बाद दूर-दूर तक बिखरा मलबा
हादसा इतना भयावह रहा कि पुल का तीन स्लैब ढह गया. पुल का बीच वाला पूरा हिस्सा धराशायी हो गया. पुल की लंबाई 120 फीट और चौड़ाई 25 फीट है. पुल के नीचे नाला बहता है. नाला से पुल की ऊंचाई 30 फीट है. सोचिए जब पुल गिरा तो लोग सीधे 30 फीट नीचे खाई में गिर गए. बचने और संभलने का तो मौका ही नहीं मिला. पुल के ढहने के बाद जेसीबी को जेसीबी मशीन से हटाने का काम किया गया. हादसा इतना बड़ा था कि पुल का मलबा दूर-दूर तक जाकर गिरा. पुल की मोटी-मोटी सरिया और कॉन्क्रीट बिखरा पड़ा हुआ दिखाई दिया. पुल के ऊपर बने सड़क का डामर इधर-उधर बिखरा नजर आया.
जब मौके पर विस्तार न्यूज की टीम पहुंची तो समझ आया कि पुल पहले से ही जर्जर हो चुका था. पुल के बाकी हिस्से में सरिया लटकते हुए दिखाई दिया. कॉन्क्रीट जगह-जगह से छोड़ चुका है. जगह-जगह पर क्रैक हो चुके हैं.
पिपरिया से बरेली लौट रहा था शख्स
रायसेन जिले के नयागांव में पुल गिरने की वजह चार लोग घायल हो गए. चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इनमें से एक शख्स की भोपाल एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसे में मरने वाले शख्स नाम देवेंद्र धाकड़ है वह धौखेड़ा का रहने वाला था. मृतक बहन की शादी में शामिल होने के बाद पिपरिया से बरेली लौट रहा था. मृतक की उम्र 40 साल थी, वह सेंट्रल पुलिस रिजर्व फोर्स का जवान था.
बिना सुरक्षा के काम कर रहे थे मजदूर
घटनास्थल पर हादसे का गवाह दे रहा था. घटनास्थल पर मजदूरों के सामान बिखरे हुए हैं. ग्लव्स पर खून के निशान दिखाई दिए, ड्रिल मशीन पड़ी हुई मिली, टी-शर्ट और हेलमेट भी पड़ा हुआ मिला. बिना किसी सुरक्षा के मजदूर वहां काम कर रहे थे.
स्थानीय लोगों में आक्रोश
घटना के चपेट में आए दोनों गाड़ी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हुई हैं. हादसा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बाइक का टायर फट गया है. स्कूटी के सामने का हिस्सा टूट गया है. चारों तरफ मलबा पड़ा हुआ है. जिस पुल पर हादसा हुआ वहां मजदूरों का रहने के लिए छोटा सा शेड भी बनाया गया था. हादसे के बाद स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा और आक्रोश है. लोगों का कहना है कि यह पुल बहुत पुराना है और जर्जर हो चुका है.
ये भी पढ़ें: Dindori News: यहां पत्थर के आपस में टकराने पर निकलती है 7 तरह की ध्वनि, लोगों ने नाम दिया है ‘बाजन सिल्ली’
कई बार स्थानीय लोगों ने कहा कि पुल को नए सिरे से बना दिया जाए. इसके बावजूद ध्यान नहीं दिया गया जिसका नतीजा यह रहा कि आज भयानक हादसा हो गया. स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि हादसा सुबह के वक्त हुआ नहीं तो और भी ज्यादा हानि होती. हादसे से ठीक पहले एक बस पुल पर आने वाली थी. कुछ लोगों ने बस पर चढ़ने के लिए बस को रोका था. इस वजह से बस पीछे ही रह गई और हादसा पहले हो गया नहीं तो कई लोगों की जान जा सकती थी.
वैकल्पिक मार्ग बनाया गया
हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर प्रशासन ने बेरिकेड लगा दिए हैं और सड़क को बंद कर दिया है. मौके पर एसडीआरएफ और पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है. बरेली से पिपरिया जाने वाले लोगों के लिए रूट डायवर्ट कर दिया गया है. वैकल्पिक मार्ग के तौर पर दाहिनी ओर से एक अस्थाई मार्ग बनाया जा रहा है. इसके लिए भी काम शुरू कर दिया गया है. MPRDC के अधिकारी ने बताया कि पुल को रिस्टोर करने के लिए नए सिरे से टेंडर किया जाएगा.
