Vistaar NEWS

Raisen: एग्जाम हॉल में चेकिंग के नाम छात्रा के उतरवाए गए कपड़े, स्टूडेंट का आरोप- मुझे फंसाया गया, शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

Holiday declared in schools of states bordering Pakistan

AI सांकेतिक तस्वीर

Raisen News: मध्य प्रदेश के रायसेन से एक शर्मनाक खबर सामने आई है. जहां एमपी बोर्ड 10वीं कक्षा की छात्रा परीक्षा देने के लिए एग्जाम सेंटर पहुंची थी. जहां चेकिंग के नाम पर उसके कपड़े उतरवाए गए. मामले में जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

क्या है पूरा मामला?

रायसेन जिले के उदयपुरा में सीएम राइज स्कूल में बोर्ड परीक्षा 10 वी का एग्जाम देने आई एक छात्रा से शर्मनाक हरकत का मामला सामने आया है. चेकिंग के नाम पर भरी क्लास में कपड़े उतरवाकर शर्मसार कर प्रताड़ित किया गया. मामला सोमवार यानी 10 मार्च का बताया जा रहा है. जब पीड़ित छात्रा गणित का पेपर देने स्कूल पहुंची थी. ड्यूटी पर तैनात सरकारी टीचर को पीड़ित छात्रा के पास नकल होने के शक हुआ, जिसके बाद टीचर ने भरी क्लास में ही छात्रा के कपड़े उतरवा दिए.

सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर

ये पूरा मामला एग्जाम हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. छात्रा और उसके परिजन ने जिला कलेक्टर के सामने मंगलवार को जन सुनवाई में शिकायत की. जिसके बाद अब जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच कर सख्त कार्यवाई की बात कही है.

ये भी पढ़ें: महाकाल मंदिर की 45 बीघा जमीन UDA ने अपने नाम की, प्रंबध समिति को भनक तक नहीं, कांग्रेस ने साधा निशाना

‘मुझे परेशान करने की नीयत से फंसाया गया’

गणित का पेपर देने के लिए उदयपुरा के सीएम राइज स्कूल पहुंची छात्रा ने शिकायत में बताया कि पेपर के दौरान शिक्षिका मनीषा रघुवंशी द्वारा मुझे पेरशान करने की नीयत से फंसाया गया. नक्ल की पर्ची जमीन से उठाकर मुझे कहा गया कि तुम नकल कर रही हो. छात्रा ने इस बात से मना किया.

छात्रा ने आगो बताया कि इस पर टीचर द्वारा पूरी क्लास के सामने मुझे मारा और पूरी क्लास के सामने मैंने कपडे उतरवाए. सबके सामने मेरी बेइज्जती की और मुझे मनीषा रघुवंशी ने कहा की तुम्हारे ऊपर कार्रवाई की जाएगी. टीचर ने आगे कहा कि अभी हम अधिकारी को बुला रहे है. जब मेरे विरोध किया तो मनीषा रघुवंशी ने मुझे पेपर से भगा दिया.

Exit mobile version