Vistaar NEWS

Raisen: वक्फ बोर्ड ने हिंदू परिवारों की जमीन पर ठोका दावा, नहीं हटने पर कार्रवाई करने की धमकी

Waqf Board

वक्फ बोर्ड

Raisen News: मध्य प्रदेश के रायसेन (Raisen) जिले में वक्फ बोर्ड (Waqf Board) ने हिंदू परिवारों को नोटिस दिया है. उन्हें कहा गया है कि सभी हिंदू परिवार वक्फ की जमीन छोड़ दें. इसके साथ ही नोटिस में ये भी कहा गया है कि यदि ये परिवार कब्जा नहीं छोड़ते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

3 एकड़ से ज्यादा जमीन पर कब्जे का दावा

रायसेन में वक्फ बोर्ड ने हिंदू परिवारों को वक्फ की जमीन से छोड़ने का आदेश दिया है. मामला माखनी गांव का बताया जा रहा है. जहां वक्फ बोर्ड समिति के अध्यक्ष आफताब हुसैन के पिता अनवर हुसैन का दावा है कि माखनी गांव के 3 एकड़ में बने मकान और घर वक्फ के हैं. हिंदू परिवारों को जमीन छोड़ने का नोटिस दिया गया है. कब्जा ना छोड़ने पर कार्रवाई की धमकी दी है.

ये भी पढ़ें: मशहूर भजन गायिका शहनाज अख्तर ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, बोलीं- दर्शन से सुकून और शांति मिलती है

इन लोगों को दिया गया नोटिस

वक्फ बोर्ड की ओर से वकील सिकंदर ने नोटिस जारी किया है. जिन लोगों को नोटिस जारी किया, उनमें प्रभुलाल, सोनू, शिवराज, दिनेश, रानू, रामकली और वीर सिंह हैं. नोटिस में कहा गया है कि ये जमीन कादर पटेल नाम के व्यक्ति की है. ऐसा बताया जा रहा है कि इस जमीन पर तीन घर बने हुए हैं. वक्फ बोर्ड की ओर से दावा किया जा रहा है कि विवादित जमीन के पास हिंदू मंदिर बना हुआ है. परिवारों को 7 दिनों में जमीन छोड़ना होगा.

Exit mobile version