Vistaar NEWS

Raja Raghuvanshi Murder Case: मेडिकल के बाद सोनम को मेघालय ले जाएगी शिलांग पुलिस, गाजीपुर में किया था सरेंडर

bewafa_sonam_patni

'बेवफा' सोनम ने अपने पति को मार डाला!

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में लापता सोनम रघुवंशी मिल गई है. सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से हिरासत में लिया गया है. उसके साथ ही पुलिस ने 4 और आरोपियों को भी इस मर्डर केस में गिरफ्तार किया है. मेघालय पुलिस ने कहा कि सोनम ने सरेंडर किया है. MP पुलिस और मेघालय पुलिस ने मिलकर पूरे ऑपेरशन को अंजाम दिया है. सोनम रघुवंशी को मेघालय जाने के लिए शिलांग पुलिस गाजीपुर पहुंची. यहां मेडिकल चेक अप के बाद सोनम को ट्रांजिट रिमांड पर लिया जाएगा. इसके बाद उसे शिलांग ले जाया जाएगा.

रुचि तिवारी

मेरा इंतजार अब कभी खत्म नहीं होगा…” बेटे को याद कर भावुक हुईं राजा की मां


रुचि तिवारी

राजा रघुवंशी हत्याकांड| मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के जिला अस्पताल लाया गया.

रुचि तिवारी

राजा के आरोपियों का मेडिकल हुआ पूरा, कुछ ही देर में कोर्ट में होगी पेशी…

रुचि तिवारी

राजा रघुवंशी हत्याकांड में विशाल चौहान, राज कुशवाह और आकाश राजपूत तीन आरोपी हैं.


रुचि तिवारी

सोनम इतना तो नहीं गिर सकती…’ राज के साथ सोनम के अफेयर को लेकर बोले राजा के भाई

रुचि तिवारी

राजा रघुवंशी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई, सिर पर दोनों ओर से किए गए वार

रुचि तिवारी

रघुवंशी दंपति मामले पर मेघालय के पर्यटन मंत्री पॉल लिंगदोह ने कहा, “SIT जांच के अनुसार, मुख्य आरोपी सोनम है। वह तीन अन्य कॉन्ट्रैक्ट किलर के साथ आई थी और उसने खुद को यूपी पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है और उन्होंने अपराध कबूल कर लिया है। (अपराध) हथियार बरामद कर लिया गया है। कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है…”

रुचि तिवारी

मेघालय: रघुवंशी दंपत्ति मामले पर SIT प्रमुख और SP (सिटी), ईस्ट खासी हिल्स, हर्बर्ट पिनियाड खारकोंगोर ने कहा, “…4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उन्हें संबंधित अदालतों में पेश किया जाएगा। हम उन्हें शिलांग लाने के लिए उनकी ट्रांजिट रिमांड लेंगे। हमारी टीम गाजीपुर पहुंचने वाली है और सोनम को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर उसकी ट्रांजिट रिमांड लेगी…”

रुचि तिवारी

राजा हत्याकांड मामले में पुलिस ने गाजीपुर के ढाबा संचालक को हिरासत में लिया…

रुचि तिवारी

‘सोनम रघुवंशी मुख्य आरोपी है; अन्य आरोपी भाड़े के हत्यारे हैं – विशाल सिंह चौहान, राज सिंह और आनंद कुर्मी – सभी इंदौर के निवासी’- मेघालय के पर्यटन मंत्री पॉल लिंगदोह


विनय कुशवाहा

गाजीपुर: पुलिस ने ढाबा संचालक साहिल को हिरासत में लिया. पुलिस सोनम रघुवंशी और राजा हत्याकांड के बारे में पूछताछ करेगी

विनय कुशवाहा

इंदौर: रघुवंशी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमाशंकर रघुवंशी राजा रघुवंशी के घर पहुंचे. जहां उन्होंने परिजनों से चर्चा की. उन्होंने कहा कि राजा रघुवंशी की हत्या के पीछे अगर सोनम हुई तो समाज से उसका बहिष्कार किया जाएगा. परिवार जनों को लेकर कहा कि परिवार का इसमें कोई दोष नहीं है लेकिन परिवार भी इसमें शामिल हुआ तो परिवार का भी समाज से बहिष्कार करेंगे.

रुचि तिवारी

Indore: राजा रघुवंशी के तीनों हथियारों को जिला अस्पताल मेडिकल के लिए ले जाया गया. मेडिकल टेस्ट के बाद पुलिस टीम आरोपियों को कोर्ट के लिए लेकर हुई रवाना.

रुचि तिवारी

गिरफ्तारी के बाद सोनम रघुवंशी ने तोड़ी चुप्पी, खुद को बताया पीड़ित

रुचि तिवारी

राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, 5 साल छोटे कर्मचारी से था सोनम रघुवंशी का अफेयर

रुचि तिवारी

क्या ज्योतिष जानता था कि राजा की हत्यारिन सोनम है..?


रुचि तिवारी

उत्तर प्रदेश | गाजीपुर के ढाबे पर पुलिस को इस हालत में मिली थी सोनम रघुवंशी,सामने आया नया वीडियो


रुचि तिवारी

‘सोनम रघुवंशी ने गाजीपुर में किया सरेंडर… पुलिस ने 4 को किया गिरफ्तार’- मेघालय के डिप्टी सीएम प्रेस्टोन तिनसॉन्ग


रुचि तिवारी

सोनम राजा रघुवंशी सोनम राजा रघुवंशी मामले में सागर जिले के बीना से जुड़े तार

– घटना का एक आरोपी बीना से गिरफ्तार

– इंदौर से नवविवाहित जोड़ा हनीमून के लिए गया था शिलांग

– शिलांग में पति के मिली थी लाश

– पत्नी ने उत्तर प्रदेश में तीन आरोपी के साथ किया था सरेंडर

– एक आरोपी को पुलिस ने बीना से किया गिरफ्तार

– घटना के बाद अपनी पैतृक घर में छुपा था आरोपी

– आरोपी का पैतृक गांव के ग्राम बसारी

– आरोपी का नाम आनंद

– बीना एसडीओपी नितेश पटेल के साथ मेघालय पुलिस की कारवाई

रुचि तिवारी

शिलांग में राजा पर आनंद ने किया था पहला वार, सुपारी किलर्स को सोनम ने की थी लोकेशन शेयर


रुचि तिवारी

गिरफ्तारी के बाद सोनम का पहला बयान आया सामने

सूत्रों के मुताबिक- सोनम ने खुद को आरोपी नहीं, पीड़ित बताया

सोनम ने कहा कि उसे किडनैप किया गया था

शिलांग से अगवा कर गाजीपुर लाए

रुचि तिवारी

जहां मिला राजा रघुवंशी का शव वहीं का है सोनम के फोन का लास्ट लोकेशन


रुचि तिवारी

Indore News: इंदौर में जलाई गई सोनम की तस्वीरें

राजा के घर के बाहर जलाई गई सोनम की तस्वीरें

रुचि तिवारी

Raja Raghuvanshi Murder Case LIVE: चारों आरोपियों को मेघालय पुलिस ने किया गिरफ्तार, सोनम को पूछताछ के लिए शिलांग ले जाया जाएगा

रुचि तिवारी

Raja Raghuwanshi Murder Case: सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

रुचि तिवारी

सोनम की मेडिकल रिपोर्ट कैसी? गाजीपुर के कप्तान से सुनिए…

रुचि तिवारी

Raja Raghuvanshi Murder Case LIVE: राजा मर्डर केस पर सियासत शुरू

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा- मध्य प्रदेश पुलिस की लापरवाही सामने आई है. यदि लापरवाही नहीं होती तो पहले ही इंदौर के बेटे राजा की जान ना जाती. इस पूरे मामले में सरकार और पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मिली. मध्य प्रदेश सरकार भी अपने आप को बचा रही है. इस मामले की सीबीआई जांच क्यों नहीं हो रही.अमित शाह भी इस मामले में हस्तक्षेप करें. सीबीआई जांच के बाद ही मामला खुल पाएगा. यह सेंसिटिव और एक मामला है. मध्य प्रदेश पुलिस की लापरवाही सरकार को एक्शन लेना चाहिए.

विनय कुशवाहा

सोनम रघुवंशी को गाजीपुर से शिलॉन्ग ले जाएगी मेघालय पुलिस

रुचि तिवारी

Raja Raghuwanshi Murder Case LIVE: इंदौर क्राइम ब्रांच ADCP राजेश दंडोडिया का बयान

– डीजीपी मध्य प्रदेश मेघालय डीजीपी के सम्पर्क में थे

– सोहरा थाने में हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया था

– कल रात को सूचना मिली थी गाजीपुर से सोनम का रिकवर किया था

– इंदौर पुलिस और मेघालय दोनों का जॉइंट ऑपरेशन था

– आकाश , राज कुशवाह और विशाल चौहान तीन आरोपियों को पकड़ा गया है

रुचि तिवारी

शिलांग में लापता हुई सोनम रघुवंशी, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में गिरफ्तार, मेघालय पुलिस ने जारी किया बयान


रुचि तिवारी

बेवफा निकली सोनम, अफेयर के चलते पति को उतारा मौत के घाट

रुचि तिवारी

विस्तार न्यूज पर बोलीं राजा की भाभी- ‘मेघालय जाने का प्लान सोनम का था’

‘शिलांग जाने से पहले सोनम ने शॉपिंग की थी’

‘सोनम सारे गहने लेकर गई थी’

रुचि तिवारी

Raja Raghuwanshi Murder Case LIVE: मेघालय पुलिस का बयान

– जांच और कई राज्यों के समन्वय से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया

– दो इंदौर (मध्य प्रदेश) और एक ललितपुर (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार

– सोनम रघुवंशी ने गाजीपुर जिले के नंदगंज पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण किया

– वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस की हिरासत में है

– ट्रांजिट और औपचारिक बयान के लिए जरूरी कानूनी प्रक्रियाएं चल रही हैं

रुचि तिवारी

इंदौर, मध्य प्रदेश: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के पास सोनम रघुवंशी के मिलने पर राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा, “मैंने रात करीब 2 बजे गोविंद से बात की. उसने मुझे बताया कि सोनम उत्तर प्रदेश में है. तब हमने उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क किया और तब यूपी पुलिस वहां पहुंची है और उसे वहां से सुरक्षित लेकर गई है. सोनम को पुलिस ने पकड़ लिया.

रुचि तिवारी

16 दिन का सस्पेंस…अब राजा हत्याकांड केस का पूरा सच सामने आने वाला है…

रुचि तिवारी

Raja Raghuwanshi Murder : शिलांग में पति का मर्डर और गाजीपुर में पत्नी का सरेंडर… यूपी कैसे पहुंची इंदौर वाली बेवफा सोनम?

रुचि तिवारी

Raja Raghuvanshi Murder Case LIVE: इंदौर पुलिस 11 बजे करेगी राजा और सोनम रघुवंशी मामले का खुलासा

एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया करेंगे मामले की ब्रीफ

रुचि तिवारी

‘किस आधार पर दावा कर रही मेघालय सरकार? सबूत दिखाओ!’ – राजा रघुवंशी के भाई का चौंकाने वाला बयान

रुचि तिवारी

Raja Raghuvanshi Murder Case LIVE: गाजीपुर के सखी-वन स्टॉप सेंटर में सोनम रघुवंशी को रखा गया है

रुचि तिवारी

Raja Raghuvanshi Murder Case LIVE: ‘CBI जांच हुई पूरा थाना जेल में होगा, बेटी 100% गुहनगार…’ राजा हत्याकांड मामले में सोनम के पिता का बड़ा दावा


रुचि तिवारी

Raja Raghuvanshi Murder Case LIVE: सोनम के घर पहुंची विस्तार की टीम.. तो भड़क उठा सोनम का परिवार..चीखने चिल्लाने लगा..

रुचि तिवारी

Raja Raghuvanshi Murder Case LIVE: गाजीपुर के जिस ढाबे पर पहुंची थी सोनम रघुवंशी, चश्मदीद ने क्या कहा सुनिए


रुचि तिवारी

राजा रघुवंशी हत्याकांड: अचेत अवस्था में सोनम रघुवंशी, प्रारंभिक इलाज के लिए गाजीपुर के सदर अस्पताल लाया गया

रुचि तिवारी

Raja Raghuvanshi Murder Case LIVE: सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से हिरासत में लिया गया

Exit mobile version