Raja Raghuwanshi Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा अपडेट है. मेघालय पुलिस के एक विशेष जांच दल (SIT) ने इस केस में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. 22 जून को शिलांग पुलिस मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिला पहुंची. यहां से बल्ली उर्फ बलबीर अहिरवार को गिरफ्तार किया है. बल्ली चौकीदार और कारपेंटर का काम करता है. जानकारी के मुताबिक बल्ली इंदौर में उसी फ्लैट का चौकीदार था, जिसमें आरोपी सोनम रघुवंशी रुकी हुई थी. बल्ली को मिलाकर अब तक इस मामले में पुलिस 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
अशोकनगर से सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार
राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में शिलांग पुलिस रविवार सुबह करीब 8 बजे अशोकनगर पहुंची. SIT ने शाढ़ौरा टीआई सत्येंद्र कुशवाहा की मदद से मदागन गांव से बल्ली उर्फ बलबीर अहिरवार (30) को गिरफ्तार किया. बल्ली चौकीदार और कारपेंटर का काम करता है. पुलिस उसे गिरफ्तार कर इंदौर ले गई.
सोनम के फ्लैट का चौकीदार था बल्ली
अशोकनगर एसपी विनीत कुमार जैन ने बताया कि बलबीर इंदौर के उसी फ्लैट में चौकीदार और कारपेंटर का काम करता था, जहां आरोपी सोनम रघुवंशी हत्या के बाद रुकी थी. वह इन दिनों मक्का की फसल बोने गांव आया हुआ था.
इंदौर से ब्रोकर भी गिरफ्तार
बल्ली के अलावा शिलांग पुलिस ने इंदौर के देवास नाका स्थित हीराबाग कॉलोनी में फ्लैट ब्रोकर शिलाम जेम्स को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस को जांच में पता चला कि जी-1 फ्लैट से एक बैग गायब किया गया, जिसमें करीब 5 लाख रुपए और एक पिस्टल थी. शिलाम ने चौकीदार का नाम लिया था, जिस वजह से पुलिस ने पूछताछ के लिए उसे पकड़ा है.
पुलिस ने फ्लैट ब्रोकर की लोकेशन ट्रेस कर पकड़ा है. इस मामले में आरोपी विशाल ने पूछताछ में कबूला था कि उन्होंने राजा की हत्या की योजना बनाई थी. इस मामले में पुलिस अब तक कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
