‘देश को जिस ऊंचाई तक पहुंचना चाहिए, उस ऊंचाई तक नहीं पहुंच पा रहा है…’ MP के डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला ने ऐसा क्यों कहा?

डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला
MP News: मध्य प्रदेश के डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला 22 जून को कटनी दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक कायक्रम को संबोधित करते हुए अधिकारियों के काम और नकारात्मक रवैये पर सवाल उठाते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि देश को जिस ऊंचाई तक पहुंचना चाहिए उस ऊंचाई तक नहीं पहुंच पा रहा है.
कटनी दौरे पर डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला
मध्य प्रदेश के डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला ने रविवार को कटनी दौरे पर रहे. यहां आयोजित जिला ब्राह्मण समाज सम्मेलन और छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में शामिल हुए. कटनी के निर्मल सत्य गार्डन में आयोजित इस सम्मेलन में डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला ने बड़ा बयान दिया.
‘देश को जिस ऊंचाई तक पहुंचना चाहिए…’
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा- ‘हमारे देश को जिस ऊंचाई तक पहुंचना चाहिए उस ऊंचाई तक नहीं पहुंच पा रहा है. उसका कारण यह है कि जिम्मेदार पदों पर बैठे अधिकारी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं. अधिकारियों के नकारात्मक रवैया के चलते काम समय पर नहीं होता है. यही वजह है कि देश पीछे होता जा रहा है.’
मध्य प्रदेश | कटनी में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने दिया बड़ा बयान. बोले, "देश को जिस ऊंचाई तक पहुंचना चाहिए उस ऊंचाई तक नहीं पहुंच पा रहा है…"#MadhyaPradesh #Katni #BJP #RajendraShukla #VistaarNews pic.twitter.com/cz4AGGy8W6
— Vistaar News (@VistaarNews) June 22, 2025
उन्होंने आगे कहा- ‘अधिकारियों के इस रवैया के कारण आने वाली पीढियों को तकलीफ झेलनी पड़ रही है. ऐसा नहीं की सभी अधिकारी खराब हैं. कुछ अधिकारी अच्छे भी हैं, जो बड़े पदों पर बैठने पर अपनी जिम्मेदारी को ठीक से समझते हैं.
‘ऐसा काम करना है जैसे हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं’
छात्र-छात्रओं को सम्मानित करते हुए कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा- ‘हमें ऐसा काम करना है जैसे हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं.’