Jabalpur News: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा आज जबलपुर पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने उनका स्वागत किया. नड्डा सबसे पहले संभागीय कार्यालय में पार्टी की बैठक में शामिल हुए, जिसके बाद मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण सहित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, लेकिन कार्यक्रम में अफरा-तफरी की स्थिति तब बनी जब राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मिक को पुलिस ने अंदर जाने से रोक दिया और भीड़ के बीच उनके साथ धक्का-मुक्की की नौबत आ गई, इससे नाराज होकर उन्होंने सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को फटकार लगाई, हालांकि बाद में उन्हें बैठक कक्ष में प्रवेश मिल गया.
जेपी नड्डा कई योजनाओं का करेंगे शुभारंभ
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जबलपुर पहुंचे हैं, जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस सांस्कृतिक सूचना केंद्र में वे विभिन्न योजनाओं और पहलों का शुभारंभ करेंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल और चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल भी मौजूद रहे. वहीं श्योपुर और सिंगरौली में नए शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों का लोकार्पण किया जाएगा, साथ ही धार, बैतूल, पन्ना और कटनी जिलों में पीपीपी मॉडल पर बनने वाले मेडिकल कॉलेजों के लिए अनुबंधों पर हस्ताक्षर होंगे. इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों को 8 लाख वय वंदना कार्ड वितरित किए जाएंगे, मातृ-शिशु सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं और डिजिटल नवाचार के तहत स्मार्ट चैटबॉट की शुरुआत होगी तथा नड्डा आशा कार्यकर्ताओं से भी संवाद करेंगे.
ये भी पढे़ं- MP News: कैबिनेट मंत्री जेपी नड्डा का जबलपुर दौरा, 4 मेडिकल कॉलेज की मिलेगी सौगात, सीएम मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे
ससुराल से भी गहरा है नाता
भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से बैठक करने के बाद जेपी नड्डा शाम को गौरीघाट पहुंचकर मां नर्मदा की महाआरती में शामिल होंगे और लोहिया पुल पर दिवंगत नेता सुभाष चंद्र बनर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद 26 अगस्त को दोपहर में वे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे. नड्डा का जबलपुर से पारिवारिक नाता भी है, उनकी पत्नी मल्लिका बनर्जी नड्डा यहीं के पुराने जनसंघ परिवार से हैं, जिनकी मां जयश्री बनर्जी सांसद और विधायक रह चुकी हैं. यही कारण है कि जब भी नड्डा जबलपुर आते हैं तो ससुराल में जरूर ठहरते हैं.
