Vistaar NEWS

नगीना सांसद चंद्रशेखर पर फिर हमलावर हुईं रोहिणी घावरी, बोलीं- फर्जी नेता की उल्टी गिनती शुरू, जानें क्या है पूरा मामला

Rohini Ghawari Chandrashekhar Azad controversy Facebook post MP news

डॉ. रोहिणी घावरी और सांसद चंद्रशेखर

MP News: उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद पर डॉ. रोहिणी घावरी ने एक फिर से निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर एक के बाद एक दो पोस्ट किए हैं. इस सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि वो सच्चाई सबके सामने लाएंगी. चंद्रशेखर आजाद को सार्वजनिक रूप से एक्सपोज करने का दावा किया.

‘1 करोड़ का इनाम देने बात’

रोहिणी घावरी ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर पोस्ट किया कि कल जो सच्चाई मैं समाज को दिखाऊंगी उसे AI या फेक प्रूफ करने वाले को 1 करोड़ का इनाम! पूरी कोशिश कर लेना लेकिन सच छुपा नहीं पाओगे! कल से उल्टी गिनती शुरू फर्जी नेता की!

एक अन्य फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि जो कहता था दारू के नशे में एक बार गलती हो गई. वो औरत प्रेग्नेंट हो गई तो मजबूरी में शादी करनी पड़ी वरना ऐसी मोटी औरत से कभी शादी नहीं करता. बहनजी और कांशीराम साहब के पवित्र रिश्ते पर सवाल उठा रहा है गंदा आदमी

आत्महत्या की धमकी दे चुकी हैं

पीएचडी स्कॉलर रोहिणी घावरी ने इससे पहले सांसद चंद्रशेखर की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए जान देने की धमकी दी थी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करके लिखा था कि यह फोटो पहले क्यों नहीं डाले ह$%*& मेरा जीवन बर्बाद करके खुशियां मना रहा है. आज तेरे नाम पर जहर खाऊंगी तूने मुझे खत्म कर दिया.

प्रधानमंत्री कार्यालय और पीएम मोदी को टैग करते हुए उन्होंने लिखा था कि मेरी लाश भी भारत वापस मत लाना किसी ने नहीं सुनी. सब अपराधी का साथ देते रहे। तुम सब को मेरा अंतिम अलविदा…

ये भी पढ़ें: ‘पार्टी में समन्वय की भारी कमी…’, कांग्रेस अनुशासन समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने उठाए सवाल

राज्य सरकार से मिली 1 करोड़ की स्कॉलरशिप

डॉ. रोहिणी घावरी वाल्मीकि समुदाय से आती हैं. साल 2019 में मध्य प्रदेश सरकार ने उन्हें 1 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप दी थी. रोहिणी दलित हितों से जुड़े कामों के लिए ‘जनपावर फाउंडेशन’ के साथ काम करती हैं. यूएन में उन्होंने शानदार भाषण दिया था, ‘जय श्री राम’ का उद्घोष किया था, जो सुर्खियां बनी थीं. घावरी ने बताया था कि चंद्रशेखर से उनकी मुलाकात साल 2020 में हुई थी.

महिला आयोग से की गई शिकायत में उन्होंने बताया कि चंद्रशेखर ने उनके साथ साल 2021 में रिश्ते बनाए थे. साल 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उसका व्यवहार बदल गया. उन्होंने ये भी बताया कि चंद्रशेखर ने उन्हें कॉन्ट्रैक्ट मैरिज की बात कहकर भ्रमित किया.

Exit mobile version