Vistaar NEWS

Sagar: पूर्व MLA हरवंश सिंह के ठिकाने से वन्यजीव अवशेष से बने 34 सामान जब्त, रेस्क्यू किए गए मगरमच्छ बिना क्वारंटाइन छोड़े गए

Sagar: 34 items made from wildlife remains seized from former MLA's hideout

सागर: पूर्व विधायक के ठिकाने से वन्यजीव अवशेष से निर्मित 34 सामान जब्त

Sagar News: वन विभाग की टीम ने पूर्व बीजेपी विधायक हरवंश सिंह राठौर के बंगले से वन्यजीवों के अवशेष और इससे जुड़े 34 सामान जब्त किए हैं. वन विभाग ने सोमवार यानी 20 जनवरी की रात सागर के सदर बाजार स्थित राठौर के बंगला नंबर एक पर छापेमारी की. वन विभाग की उत्तर और दक्षिण वन मंडल ने मिलकर कार्रवाई की. कई अवशेषों और सामान के राठौर परिवार ने साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किए. जिनके किए उन्हें वापस कर दिया.

13 जनवरी को वन विभाग की टीम ने राठौर बंगले पर पहुंचकर वन्यजीवों के अवशेषों से निर्मित सामान से संबंधित दस्तावेजों की जांच की थी. जांच के दौरान बाघ, तेंदुआ, काले हिरण, चौसिंगा, सांभर, चिकांरा की खाल, सींग और अन्य अवशेषों मिले थे. करीब 5.5 घंटे तक जांच के बाद वन विभाग ने राठौर परिवार को क्लीनचिट दी थी. विभाग ने ये भी कहा उनके पास इनके वैध दस्तावेज हैं.

ये भी पढ़ें: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 14 पन्ने के सुसाइड नोट में पत्नी और सास पर लगाए आरोप, लिखा- युवाओं को शादी नहीं करना चाहिए

मगरमच्छ को बिना क्वारंटाइन के छोड़ा गया

हरवंश सिंह के बंगले से रेस्क्यू किए गए 2 मगरमच्छों को रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व में बिना क्वारंटाइन के छोड़ दिया गया है. पहले इनके ब्लड और मल सैंपल लिए जाने थे. क्वारंटाइन के बाद इन्हें छोड़ा जाना था. लेकिन ऐसा नहीं किया गया. जलाशय में दूसरे मगरमच्छ हैं जहां दोनों को छोड़ा गया है. यदि कोई बीमारी होती है तो सभी को हो जाएगी.

छापेमारी में मिला था 14 किलो सोना

बंडा से पूर्व विधायक हरवंश सिंह के ठिकाने पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की थी. पूर्व विधायक के ठिकाने से 14 किलो सोना बरामद हुआ था. इसके साथ ही 3.8 करोड़ का कैश बरामद किया गया. पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी के ठिकाने पर भी छापेमारी की गई जहां से जब्त दस्तावेज में 140 करोड़ की लेन-देन का खुलासा हुआ.

Exit mobile version