Viral News: मध्य प्रदेश के सागर से चौंकने वाला मामला सामने आया है, जहां तहसीलदार प्रीति चौरसिया ने एक किसान को थप्पड़ जड़ दिया. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों में गुस्सा है और तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, सागर जिले की देवरी कृषि उपज मंडी में यूरिया खाद का वितरण किया जा रहा था. किसानों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने निर्णय लिया कि टोकन के जरिए यूरिया का वितरण किया जाएगा. टोकन वितरण के दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. इसी दौरान तहसीलदार प्रीति रानी चौरसिया का एक किसान के साथ विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि तहसीलदार मैडम को किसी बात गुस्सा आ गया और किसान को थप्पड़ जड़ दिया. वहां मौजूद एक शख्स वीडियो बना रहा था. ये पूरा मामला उसके मोबाइल में कैद हो गया. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कार्रवाई की जाएगी- कृषि मंत्री
कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंषाना का कहना है कि कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने विस्तार न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी. जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी. इस मामले में मुख्यमंत्री से भी चर्चा की जाएगी.
ये भी पढ़ें: सिवनी हवाला मनी लूट मामले में CM मोहन यादव का बड़ा एक्शन, SDOP पूजा पांडे गिरफ्तार, 11 पुलिसकर्मियों पर FIR
स्थानीय लोगों ने की एक्शन की मांग
स्थानीय लोगों और किसानों का कहना है कि किसान खाद की कमी से दो-चार हो रहे हैं. इन सभी समस्या के बीचइस तरह की घटना गुस्से को बढ़ा देती है. लोग मांग कर रहे हैं कि तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए. उनकी इस हरकत पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
