Vistaar NEWS

MP News: ‘IAS संतोष वर्मा ने अपराध किया है, FIR होनी चाहिए’, सपाक्स ने कहा- ब्राह्मण बेटियों के साथ ही नारी शक्ति का भी अपमान किया

Anger across the state against IAS Santosh Verma.

IAS संतोष वर्मा के खिलाफ प्रदेशभर में गुस्सा.

MP News: आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा की ब्राह्मणों पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर सपाक्स ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्व आईएएस डॉ हीरालाल त्रिवेदी और डॉ वीणा घाणेकर ने संतोष वर्मा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आईएएस संतोष वर्मा को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए.

3 दिन में कार्रवाई ना होने पर MP बंद करने का ऐलान

पूर्व आईएएस डॉ हीरालाल त्रिवेदी और डॉ वीणा घाणेकर आईएएस संतोष वर्मा पर जमकर भड़के. उन्होंने कहा, ‘संतोष वर्मा ने अनर्गल टिप्पणी की है, लेकिन अभी तक FIR दर्ज नहीं हुई है. आईएएस पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए. संतोष वर्मा को तुरंत निलंबित किया जाना चाहिए. अगर 3 दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो मध्य प्रदेश बंद की घोषणा करेंगे. संतोष वर्मा को सजा दिलाने तक संघर्ष जारी रहेगा. अगर किसी ब्राह्मण ने ऐसा किया होता तो अब तक उसके घर पर बुलडोजर चल चुका होता.

IAS संतोष वर्मा का प्रदेशभर में विरोध

मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण समाज की बेटियों को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद प्रदेशभर में उनके खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. ब्राह्मण समाज की ओर से आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और उन्हें पद से हटाने की मांग की जा रही है. इस मामले में केंद्र से लेकर राज्य के कई बड़े नेताओं ने भी नाराजगी जताई है.

IAS ने क्या कहा था?

अजाक्स का प्रांतीय अधिवेशन रविवार (23 नवंबर) को आयोजित किया गया. इस अधिवेशन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान ना कर दे या उसके साथ संबंध ना बना दे, तब तक आरक्षण मिलना चाहिए.

ये भी पढे़ं: MP News: VIT यूनिवर्सिटी में छात्रों की समस्‍याओं पर मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, उच्च शिक्षा विभाग को भेजा नोटिस

Exit mobile version