MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में सड़क निर्माण में बड़ी धांधली होने से पहले ही उसका खुलासा हो गया. शहर की गौरीघाट रोड पर इन दिनों रीस्टोरेशन वर्क जारी है. बारिश में लोगों को परेशानी न हो इसलिए सड़का का रीस्टोरेशन कराया जा रहा है, लेकिन अधिकारी-कर्मचारी इसमें भी ‘घोटाला’ करने की फिराक में थी. इस दौरान प्रदेस के PWD मंत्री राकेश सिंह अचानक निरीक्षण करने पहुंचे और यह सब देख मौके पर ही इंजीनियर और अधिकारियों को फटकार लगा दी.
सड़क रीस्टोरेशन में ‘घोटाला’
जबलपुर शहर में कंटगा चौराहे से गौरीघाट रोड तक रीस्टोरेशन वर्क जारी है. यहां नई पाइपलाइन डाले जाने के बाद सड़कों को भरा जा रहा था. इस रीस्टोरेशन वर्क में नगर निगम के अधिकारी सड़क में मुरम की जगह कूड़ा और कचरा भर रहे थे.
भड़के PWD मंत्री राकेश सिंह
सड़क के रीस्टोरेशन वर्क का औचक निरीक्षण करने के लिए PWD मंत्री राकेश सिंह मौके पर पहुंचे. इस दौरान काम में लापरवाही को देख PWD मंत्री राकेशन सिंह भड़क गए. मौके पर मंत्री राकेश सिंह ने नगर निगम के इंजीनियर कमलेश श्रीवास्तव को कड़ी फटकार लगाई. साथ ही अधिकारियों पर भी जमकर गरजे.
मध्य प्रदेश | जबलपुर में सड़कों के सुधार कार्य में लापरवाही देख भड़के PWD मंत्री राकेश सिंह, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल #MadhyaPradesh #RakeshSingh #PWD #Jabalpur #ViralVideo pic.twitter.com/v7LC4rPNgs
— Vistaar News (@VistaarNews) July 8, 2025
‘इन्हीं गड़बड़ियों से धंसती है सड़कें’
अधिकारियों को फटकार लगाते हुए PWD मंत्री राकेश सिंह ने कहा- ‘आप भी मुझे बेवकूफ बना रहे हैं? इन्हीं गड़बड़ियों और लापरवाही की वजह से सड़कें धंसती हैं.’
जबलपुर में झमाझम बारिश
बता दें कि जबलपुर समेत मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है. इस बारिश की वजह से कई जगह से सड़कें धंसने की खबरें भी सामने आ चुकी हैं. वहीं, कई जगहों पर सड़कों में गड्ढे हो गए हैं. ऐसे में PWD मंत्री राकेश सिंह ने अधिकारियों को समझाइश दी कि इस काम में लापरवाही ना बरती जाए.
