Vistaar NEWS

MP News: स्कूल संचालकों ने DPI की निकाली शव यात्रा, 250 से ज्यादा विद्यालयों की मान्यता रद्द करने के बाद किया प्रदर्शन

School Directors demonstrated in front of the DPI office.

MP स्कूल संचालकों द्वारा भोपाल में DPI कार्यालय के सामने किया गया प्रदर्शन.

MP News: मध्य प्रदेश में 250 से ज्यादा स्कूलों की मान्यता रद्द किए जाने से गुस्साए स्कूल संचालकों ने राजधानी भोपाल में जमकर प्रदर्शन किया. स्कूल संचालकों का अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. स्कूल संचालकों ने लोक शिक्षण संचालनालय(DPI) के सामने प्रतीकात्मक रूप से DPI की शव यात्रा निकाली. निजी स्कूल संचालकों का कहना है कि अधिकारियों की मंशा सही नहीं है. मान्यता निरस्त होने से छात्र-छात्राओं के भविष्य पर असर होगा.

डीपीआई की निकाली प्रतीकात्मक शव यात्रा

दरअसल, प्रदेश भर के 250 स्कूलों की मान्यता बीच सत्र में समाप्त कर दी गई है. इसमें राजधानी भोपाल के 12 निजी स्कूल है. ये वो स्कूल है जो लगातार 30 सालों से संचालित हो रहे हैं. विरोध में निजी स्कूल संचालकों ने डीपीआई की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली और अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर शव यात्रा भी जलाई. निजी स्कूल संचालकों का कहना है कि अधिकारियों की मंशा सही नहीं है. मान्यता निरस्त होने से छात्र-छात्राओं के भविष्य पर असर होगा.

ये भी पढे़ं:MP News: ‘2005 के बाद भर्ती कर्मचारियों को NPS के तहत लाया गया, OPS पर कोई प्रस्ताव नहीं’, कांग्रेस के सवाल पर जगदीश देवड़ा का जवाब.

आदेश वापस नहीं लिया तो करेंगे आंदोलन

निजी स्कूल संचालकों का कहना है कि अप्रैल से ही नए शिक्षा सत्र की शुरूआत हुई है. चार महीने बच्चों की पढ़ाई आगे बढ़ चुकी है. दो-दो टेस्ट भी हो चुके है. ऐसे में चार महीने बाद मान्यता निरस्त करने का आदेश जारी किया जा रहा है. वहीं संचालकों ने सवाल उठाते हुए कहा कि शिक्षा विभाग 40 सालों से इन स्कूलों को मान्यता क्यों देता आ रहा था. आगे उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आज गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन किया है. अगर विभाग अपने आदेश को निरस्त नहीं करेगा तो इसके खिलाफ हम आंदोलन करेंगे.

Exit mobile version