MP News (शहडोल से कैलाश लालवानी की रिपोर्ट): आम जनता ही नहीं अब जिले के पुलिसकर्मियों की समस्याओं का भी त्वरित समाधान होगा. शहडोल पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने एक और सराहनीय कदम उठाते हुए जिले के करीब 950 पुलिसकर्मियों के लिए खास क्यूआर कोड व्यवस्था लागू की है. इसके जरिए आरक्षक से लेकर थाना प्रभारी स्तर तक के पुलिसकर्मी अपनी समस्याएं गुप्त रूप से दर्ज करा सकेंगे.
डिजिटली शिकायत रजिस्टर करा सकेंगे
शहडोल पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने पुलिसकर्मियों की फरियाद सुनने के लिए एक अनूठी और गुप्त व्यवस्था शुरू की है. अब जिले के करीब 950 पुलिसकर्मी, आरक्षक से लेकर थाना प्रभारी तक अपनी समस्याएं सीधे एक क्यूआर कोड के जरिए दर्ज करा सकेंगे. चाहे मामला वेतन का हो, भत्ते का हो, ड्यूटी का हो या किसी और समस्या का सब कुछ ऑनलाइन दर्ज होगा और तुरंत समाधान समाधान भी होगा.
इस क्यूआर कोड पर दर्ज की गई समस्याओं का न सिर्फ मूल्यांकन किया जाएगा, बल्कि उनके निवारण के लिए तत्काल कदम भी उठाए जाएंगे. खास बात यह है कि पुलिसकर्मियों को अपनी शिकायत दर्ज करने के बाद उसकी ऑनलाइन पावती भी प्राप्त होगी. वेतन, भत्ते और अन्य व्यक्तिगत व विभागीय परेशानियां अब सीधे इस सिस्टम के जरिए एसपी कार्यालय तक पहुंचेंगी.
ये भी पढ़ें: ‘भगवा आतंकवाद जैसा कुछ नहीं…’, बाबा बागेश्वर बोले- रसखान के दोहे गाते हैं, कलाम को भी सैल्यूट करते हैं
एसपी की पहल की हो रही तारीफ
एसपी रामजी श्रीवास्तव ने इससे पहले भी आम नागरिकों और छात्राओं की सुरक्षा व समस्याओं के समाधान के लिए क्यूआर कोड जारी किया था. जिसका शानदार परिणाम सामने आया था. अब वही व्यवस्था पुलिस विभाग के भीतर भी लागू की गई है. इस अभिनव पहल की जिले भर में जमकर तारीफ हो रही है. पुलिस महकमे के लिए यह एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है, क्योंकि पहली बार शहडोल में पुलिसकर्मियों को अपनी समस्याएं सीधे और गुप्त तरीके से दर्ज कराने की सुविधा मिली है.
