Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में शामिल आरोपी सोनम रघुवंशी से शिलांग में SIT ने पूछताछ की. उसके प्रेमी राज कुशवाहा से आमना-सामना करवाया. जांच दल ने राजा की हत्या के बारे में कड़ाई से पूछताछ की. सोनम ने पूछताछ के दौरान हत्या में शामिल होने की बात कबूल कर ली. सूत्रों के मुताबिक खबर है कि SIT ने सोनम और राजा के सामने हत्याकांड से जुड़े कई सबूत रखे थे, जिसके बाद सोनम को जुर्म कबूल करने पर मजबूर होना पड़ा.
सोनम के भाई ने राजा की मां से मांगी माफी
राजा हत्याकांड में आरोपी सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद रघुवंशी बुधवार को राजा के घर पहुंचा. जहां उन्होंने राजा की मां उमा रघुवंशी से माफी मांगी. वहीं उन्होंने कहा कि सोनम को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और फूट-फूटकर रोए.
‘मैं खुद सजा दिलवाऊंगा’
सोनम के भाई गोविंद ने राजा की मां उमा रघुवंशी से कहा कि मम्मी मैं खुद पेशी करवाने जाऊंगा. मैं खुद उसे सजा दिलवाऊंगा, आपको कुछ नहीं करना है मम्मी. वहीं राजा की मां ने गोविंद रघुवंशी से कहा कि मुझे जरा भी अहसास नहीं था कि वो ऐसा कुछ करेगी. वो इतना बड़ा कदम उठाएगी. उन्होंने आगे कहा कि उसके मन में कुछ था तो बता देती. ऐसा मालूम होता तो हम शादी क्यों ही करते.
‘फांसी की सजा मिलनी चाहिए’
गोविंद के घर आने पर राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने कहा कि गोविंद घर आया था, उसने माफी मांगी है. गोविंद ने मां से कहा कि मम्मी जी मेरी बहन ने गलती की है. इसकी सजा उसे मिलनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि गोविंद समझ गया था कि बहन ने गलती की है. इसलिए सजा की बात कर रहा है. गोविंद रघुवंशी हमारे परिवार के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि गोविंद ने बोला कि सोनम ने जो गलती की है, उसके लिए उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: WTC Final: साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 घोषित, लाबुशेन करेंगे पारी का आगाज, कल से शुरू होगा मैच
‘सोनम, राज को राखी बांधती थी’
मीडिया से बात करते हुए सोनम के भाई गोविंद ने कहा कि मैं मेघालय से सीधे इंदौर में राजा रघुवंशी के घर पहुंचा.उन्होंने कहा कि मुझे गुवाहाटी जाने का प्लान नहीं पता था. मैं मेघालय पुलिस से माफी मांगता हूं. मैंने ही सोनम को गिरफ्तार करवाया था. आरोपी राज कुशवाहा के बारे में गोविंद रघुवंशी ने कहा सोनम राज को भाई मानती थी. पिछले 3 साल से राखी बांधती थी. वहीं राज सोनम को दीदी कहता था.
मेघालय सरकार ने चलाया ‘ऑपरेशन हनीमून’
मेघालय के ईस्ट खासी जिले के SP विवेक सिएम ने जानकारी देते हुए बताया था कि पूरे मर्डर केस को सुलझाने के लिए इस ऑपरेशन का नाम ‘ऑपरेशन हनीमून’ रखा गया. इसके लिए SIT का गठन किया और बहुत सारी जानकारी के बाद टीमों ने अलग-अलग इलाकों में काम किया. यहां से सबूत जोड़े गए और उसके बाद जो जानकारी मिली उसके आधार पर एक साथ मिलकर काम किया. राजा रघुवंशी की डेडबॉडी मिलने के कुछ दिनों बाद ही पुलिस को पता चल गया था कि सोनम इस हत्याकांड में शामिल थी. इस ऑपरेशन में 120 पुलिसकर्मियों ने एक साथ 7 जगहों पर रेड मारकर सबूत इकट्ठा किया, जिसके बाद सोनम को पकड़ने में सफलता हासिल हुई
