Vistaar NEWS

सोनम रघुवंशी के भाई ने राजा की मां से मांगी माफी, दोनों फूट-फूटकर रोए, गोविंद ने कहा- बहन को फांसी की सजा मिलनी चाहिए

Sonam Raghuvanshi's brother Govind apologized to Raja's mother Uma Raghuvanshi

सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने राजा की मां उमा रघुवंशी से माफी मांगी

Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा हत्याकांड में आरोपी सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद रघुवंशी बुधवार को राजा के घर पहुंचा. जहां उन्होंने राजा की मां उमा रघुवंशी से माफी मांगी. वहीं उन्होंने कहा कि सोनम को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और फूट-फूटकर रोए.

‘मैं खुद सजा दिलवाऊंगा’

सोनम के भाई गोविंद ने राजा की मां उमा रघुवंशी से कहा कि मम्मी मैं खुद पेशी करवाने जाऊंगा. मैं खुद उसे सजा दिलवाऊंगा, आपको कुछ नहीं करना है मम्मी. वहीं राजा की मां ने गोविंद रघुवंशी से कहा कि मुझे जरा भी अहसास नहीं था कि वो ऐसा कुछ करेगी. वो इतना बड़ा कदम उठाएगी. उन्होंने आगे कहा कि उसके मन में कुछ था तो बता देती. ऐसा मालूम होता तो हम शादी क्यों ही करते.

‘फांसी की सजा मिलनी चाहिए’

गोविंद के घर आने पर राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने कहा कि गोविंद घर आया था, उसने माफी मांगी है. गोविंद ने मां से कहा कि मम्मी जी मेरी बहन ने गलती की है. इसकी सजा उसे मिलनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि गोविंद समझ गया था कि बहन ने गलती की है. इसलिए सजा की बात कर रहा है. गोविंद रघुवंशी हमारे परिवार के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि गोविंद ने बोला कि सोनम ने जो गलती की है, उसके लिए उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: लक्ष्मण सिंह के खिलाफ बड़ा एक्शन, कांग्रेस ने 6 साल के लिए पार्टी से किया बाहर, दिग्विजय के भाई ने राहुल पर की थी विवादित टिप्पणी

‘सोनम, राज को राखी बांधती थी’

मीडिया से बात करते हुए सोनम के भाई गोविंद ने कहा कि मैं मेघालय से सीधे इंदौर में राजा रघुवंशी के घर पहुंचा.उन्होंने कहा कि मुझे गुवाहाटी जाने का प्लान नहीं पता था. मैं मेघालय पुलिस से माफी मांगता हूं. मैंने ही सोनम को गिरफ्तार करवाया था. आरोपी राज कुशवाहा के बारे में गोविंद रघुवंशी ने कहा सोनम राज को भाई मानती थी. पिछले 3 साल से राखी बांधती थी. वहीं राज सोनम को दीदी कहता था.

Exit mobile version