Vistaar NEWS

MP News: जबलपुर में भारत-पाक मैच का विरोध, सपा कार्यकर्ताओं ने ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए

SP protest in Jabalpur against India-Pakistan.

भारत-पाकिस्तान के विरोध में जबलपुर में सपा का प्रदर्शन.

MP News: एशिया कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर मैच होने जा रहा है. जहां एक तरफ क्रिकेट प्रेमी इस मैच को लेकर उत्साहित हैं, तो वहीं दूसरी तरफ मैच के खिलाफ भी लोग सड़कों पर उतर आए हैं. जबलपुर में भारत-पाकिस्तान के मैच के खिलाफ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए.

पाकिस्तान के पोस्टर को पैरों से रौंदा

सपा कार्यकर्ता हाथों में पाकिस्तान मुर्दाबाद के पोस्टर सड़क पर चिपका दिया, जिन्हें पैरों से रौंदा गया. विरोध प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियां करता रहता है. इसके बावजूद भी बीसीसीआई भारत-पाकिस्तान के मैच करवा रही है, जो भारतवासियों की भावनाओं से सीधे तौर पर खिलवाड़ करना है, इसलिए इस मैच का विरोध हो रहा है.

एशिया कप के फाइनल में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

एशिया कप 2025 में आज सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाने वाला है. दुबई में खेले जाने वाले फाइनल में आज भारत की भिड़ंत पाकिस्तान से होगी. एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की दो बार भिड़ंत हो चुकी है और दोनों ही मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह परास्त किया है. यह तीसरा मौका होगा जब इस एशिया कप में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे.

पाक को दो बार रौंद चुकी है टीम इंडिया

लीग मुकाबले में एकतरफा जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम ने सुपर 4 में पाकिस्तान को एक बार फिर मार दी थी. हालांकि पाकिस्तान ने इस मुकाबले में थोड़ी बेहतर बल्लेबाजी की थी लेकिन, भारतीय फील्डर्स का भी इसमें योगदान रहा था, जिन्होंने कई कैच ड्रॉप किए थे.

ये भी पढ़ें: Bhopal: हिंदू रेप पीड़िता के साथ कोर्ट में ‘जिहादी’ हरकत, आरोपी वकील असलम ने रूम पर चलने के लिए कहा

Exit mobile version