Vistaar NEWS

‘समाज के लिए भस्‍मासुर…; IAS संतोष वर्मा के विवादित बयानों पर भड़के सपाक्‍स संयोजक बाेले- सरकार निलंबित करे

IAS Santosh Verma Controversy

सपाक्स के संयोजक हीरालाल त्रिवेदी ने की आईएएस संतोष वर्मा को निलंबित करने की मांग

MP News: IAS संतोष वर्मा के खिलाफ जारी एक्शन को लेकर सपाक्स के संयोजक हीरालाल त्रिवेदी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि संतोष वर्मा समाज के लिए भस्मासुर साबित हो रहा है, इसलिए सरकार को उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर देना चाहिए. त्रिवेदी ने पुरानी जांचों को दोबारा खोलने की भी मांग की और कहा कि इस तरह का बयान समाज के लिए किसी भी रूप में स्वीकार योग्य नहीं है. उन्होंने कहा कि बहन-बेटियों पर नजर डालने वाला व्यवहार अधिकारी को शोभा नहीं देता.

हीरालाल त्रिवेदी का कहना है कि आईएएस संतोष वर्मा पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए, केवल पद से हटाने से कुछ नहीं होगा. त्रिवेदी ने मांग की है कि सरकार वर्मा को निलंबित करे और विभागीय जांच शुरू करे. त्रिवेदी के मुताबिक, तत्काल प्रभाव से निलंबन का अधिकार राज्य सरकार के पास है और उसे बिना देरी इसके तहत कार्रवाई करनी चाहिए.

सरकार ने संतोष वर्मा पर की कार्रवाई

मध्‍य प्रदेश के आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा पिछले कुछ समय से लगातार अपने विव‍ादित बयानों के साथ चर्चा में बने हुए हैं. कई मंचों से उनके दिए गए बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. उनके बयान राजनीति के गलयारों से लेकर प्रशासनिक हलकों तक विवाद पैदा करने का काम कर रहे हैं. इस बीच सरकार ने वर्मा के इन विवादों पर लगाम लगाने के लिए तुरंत बड़ी कार्रवाई की है. सरकार ने संतोष वर्मा को किसान कल्‍याण और कृषि विकास विभाग के उपसचिव पद से तत्‍काल प्रभाव से हटा दिया है. सीएम मोहन यादव ने आईएएस संतोष वर्मा को बर्खास्त करने के लिए केंद्र को भी प्रस्‍ताव भेजा है.

संतोष वर्मा ने दिए विवादित बयान

आईएएस संतोष वर्मा ने अजाक्‍स के प्रांत अधिवेशन में ब्राह्मण समाज की बेटी को अपनी बहू के रूप में देखने वाला बयान दिया था. जिसके बाद से ही देशभर और पूरे प्रदेश में ब्राह्मण समाज ने उनके इस बयान को लेकर कड़ा विरोध प्रदर्शन किया और उनके खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की मांग भी की. वर्मा का केवल यही बयान सोशल मीडिया पर वायरल नहीं हुआ इसके बाद उन्‍हें भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर का हवाला देते हुए एक और बयान दिया जिसमें उन्‍होंने कहा कि कितने संतोष मारोगे, हर घर से संतोष निकलेगा. इस बयान के बाद एक बार फिर प्रदेश में उनके खिलाफ विरोध तेज हो गया. हालही में मिले एक वीडियो में आईएएस ने हाई कोर्ट पर भी टिप्‍पणी की है. वर्मा के इन सभी बयानों को लेकर पूरे प्रदेश और देशभर में विरोध की आग तेज होती नजर आ रही है.

ये भी पढे़ं- विवादित बयान देने वाले IAS संतोष वर्मा पर गिरी गाज, CM मोहन यादव ने सभी पदों से हटाया, केंद्र को भेजा बर्खास्तगी प्रस्ताव

Exit mobile version