Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक नाबालिग मानव तस्करी का शिकार होते-होते बच गई. उत्तर प्रदेश के रहने वाले तनवीर आलम नाम के आरोपी युवक ने फ्री फायर गेम के जरिए नाबालिग से दोस्ती की. फिर खुद को पूजा शर्मा बताकर नाबालिग से चैटिंग करता रहा और जबलपुर पहुंचकर लड़की का अपहरण कर लिया. इसके बाद नाबालिग को मुंबई लेकर पहुंचा. यहां से लड़की को दुबई भेजने की तैयारी थी. लेकिन मौका पाकर लड़की आरोपी के चंगुल से भागकर मुंबई में GRP के पास पहुंच गई और सारी आपबीती सुनाई.
मिलने पहुंची तो पता चला पूजा नहीं तनवीर है
लगभग एक महीने पहले ऑनलाइन फ्री फायर गेम खेलते समय 16 साल की किशोरी की पूजा शर्मा नाम की लड़की से दोस्ती हुई थी. कई दिनों तक चैटिंग के बाद तनवीर आलम ने पूजा शर्मा बनकर लड़की को जबलपुर में मिलने बुलाया. जब नाबालिग पहुंची तो वो हैरान रह गई. नाबालिग को पता चला कि जिससे वो चैटिंग कर रही थी, वो पूजा नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश का रहने वाला तनवीर आलम है. इसके बाद आरोपी तनवीर नाबालिग का अपहरण करके मुंबई ले गया.
‘तनवीर ने फोन पर कहा- सामान आ गया है, उठा लो’
पुलिस की पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि मुंबई ले जाने के बाद तनवीर ने फोन पर कुछ लोगों से बात की. इस दौरान तनवीर ने फोन पर कहा कि सामान आ गया है, स्टेशन से उठा लो. इसके बाद नाबालिग को शक हुआ कि उसको बेचे जाने की तैयारी है. किसी तरह वो आरोपी के चंगुल से छूटकर सीधे GRP के पास पहुंची. आरोपी भी भागते हुए नाबालिग के पीछे पहुंचा और GRP के सामने नाबालिग को अपनी बहन बताने लगा लेकिन पूछताछ में उसका भंडाफोड़ हो गया. इसके बाद GRP ने फोन करके घरवालों से नाबालिग की बात करवाई.
फिलहाल जबलपुर पुलिस मुंबई जाकर नाबालिग छात्रा और आरोपी तनवीर को जबलपुर ले आई है. यहां जबलपुर पुलिस तनवीर से पूछताछ कर रही है.
आरोपी के मोबाइल में कई लड़कियों के फोटो और फोन नंबर हैं
नाबालिग ने पुलिस को बताया कि तनवीर के मोबाइल में कई लड़कियों की फोटो और फोन नंबर हैं. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी फ्री फायर गेम के बहाने किशोरियों से दोस्ती करता है और फिर मुंबई ले जाकर उन्हें बेच देता है. फिलहाल गिरोह के अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: MP में सहारा की एक हजार करोड़ की जमीन 90 करोड़ में बेची, EOW ने सीमांतो रॉय के खिलाफ FIR दर्ज की
