Vistaar NEWS

Video: शाजापुर में मोहर्रम के जुलूस के दौरान हुआ हादसा, भीड़ में एक व्यक्ति नीचे गिरा, लोगों की सूझबूझ से बची जान

Accident during Muharram procession in Shajapur.

शाजापुर में मोहर्रम के जुलूस के दौरान हादसा.

Shajapur Viral Video: मध्य प्रदेश के शाजापुर में मोहर्रम के जुलूस में बड़ा हादसा होने से टल गया. जुलूस के दौरान एक व्यक्ति दौड़ते समय नीचे गिर गया. गनीमत ये रही कि मौके पर मौजूद लोगों की सूझबूझ से व्यक्ति की जान बच गई. जिससे व्यक्ति को ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी. वहीं घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बड़े साहब’ को 100 से ज्यादा लोग उठाते हैं

पूरा मामला किला रोड़ की घाटी के पास का है. जब जुलूस में ‘बड़े साहब’ को लेकर दौड़ते समय संतुलन बिगड़ने से वे झुक गए. इसी दौरान भीड़ में एक व्यक्ति नीचे गिर गया. हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने व्यक्ति को तुरंत उठा लिया. बड़े साहब को 100 से ज्यादा लोगों द्वारा उठाया जाता है. बड़े साहब की इमारत को सड़क पर रखा गया और उसके बाद फिर से जुलूस प्रारंभ हुआ.

तीन साल पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है. ‘बड़े साहब’ की इमारत गिरने से कुछ लोग घायल हुए थे. हालांकि उन्हें भी गंभीर चोटें नहीं आई थीं. हादसे के बाद, ‘बड़े साहब’ को जुलूस के रूप में छोटा चौक लाकर मुकाम दिया गया.

ये भी पढ़ें: MP: भारी बारिश से उफान पर नदी-नाले, श्योपुर में स्कूल-घरों में घुसा पानी, शिवपुरी में पारोंच नदी में बहा युवक

Exit mobile version