MP: भारी बारिश से उफान पर नदी-नाले, श्योपुर में स्कूल-घरों में घुसा पानी, शिवपुरी में पारोंच नदी में बहा युवक

तेज बारिश के चलते विजयपुर तहसील की कुंवारी नदी और अन्य नाले उफान पर हैं. नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने से विजयपुर के बेनीपुरी गांव में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. वहीं शिवपुरी में पारोंच नदी में दोस्तों के सामने युवक बह गया.
Flood like situation in Sheopur, youth swept away in river in Shivpuri.

श्योपुर में बाढ़ जैसे हालात, शिवपुरी में नदी में युवक बह गया.

MP Rain: मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. श्योपुर में स्कूल, घरों में पानी घुस गया. विजयपुर तहसील में नदी के आसपास के इलाके में बाढ़ा का खतरा मंडरा रहा है. जिसने ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा दी है. वहीं शिवपुरी में पारोंच नदी में दोस्तों के सामने युवक बह गया. इसके बाद दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी. फिलहाल पुलिस और SDRF की टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है.

श्योपुरी में शुक्रवार से ही मूसलाधार बारिश

शुक्रवार रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. तेज बारिश के चलते विजयपुर तहसील की कुंवारी नदी और अन्य नाले उफान पर हैं. नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने से विजयपुर के बेनीपुरी गांव में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. नदी का पानी छात्रावास, स्कूल सहित करीब 20 घरों में घुस गया है. गांव में अफरा-तफरी मची हुई है, लोग जरूरी सामान निकालकर घर खाली करने में जुटे हैं. नदी के आसपास के अन्य गांवों में भी बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.

नगरपरिषद ने ऊपर पुल पर दोनों तरफ रस्से लगाकर पुलिस बल तैनात कर दिया है ताकि कोई हादसा ना हो. नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, सब्जी मंडी तक पानी पहुंच चुका है, जिसे प्रशासन ने एहतियातन खाली करा दिया है. निचली बस्तियों के लोगों को अलर्ट कर दिया गया है. पुलिस ने पुल पर आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी है. भारी बारिश ने गांवों में भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

2 मकानों की दीवारें भरभरा कर गिरीं

गौहटा गांव में बारिश के कारण दो कच्चे मकानों की दीवारें भरभरा कर गिर गईं. गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. लोग घर खाली कर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं. बारिश के चलते स्कूलों की जर्जर बिल्डिंगों की पोल भी खुल गई है. विजयपुर विकासखंड के सिद्धपुरा गांव के प्राथमिक स्कूल में छत से अचानक गिट्टी और रेत गिर गई. जिससे क्लास में पढ़ाई कर रहे बच्चे बाल-बाल बचे. ग्रामीणों ने हादसे के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही को कोसा और जल्द से जल्द स्कूल की मरम्मत कराने या नया भवन बनाने की मांग की है. अगरा थाना क्षेत्र में लारदेह गांव के पास पुलिया पर उफनते नाले में दो बाइक सवार बहने लगे. ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए युवकों की जान बचाई. इसके बावजूद बच्चे और लोग अब भी नाले पार कर रहे हैं, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है. प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर रखी है लेकिन लोग लापरवाही बरत रहे हैं.

हरिजन थाना परिसर भी बारिश के पानी से तालाब में तब्दील हो गया है, जिससे प्रशासन के पुख्ता प्रबंधन के दावों की पोल खुल गई है. बारिश से आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन को तत्काल राहत और बचाव के ठोस इंतजाम करने की जरूरत है ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो.

शिवपुरी में पारोंच नदी में बहा युवक

शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. भौंती कस्बे का रहने वाला अवधेश केवट(40) पारोंच नदी को पार करने के प्रयास में तेज बहाव में बह गया. घटना सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है.

लापता युवक के भाई दीपचंद केवट ने बताया कि अवधेश अपने कुछ दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था. इस दौरान वह अचानक तेज बहाव में बह गया. दोस्तों ने उसे पानी में बहते हुए देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी.

ये भी पढ़ें: Bhopal रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर दौड़ाई कार और बाइक, ट्रैक पार करने का Video वायरल, ट्रेन आ जाती तो हो सकता था बड़ा हादसा

ज़रूर पढ़ें