MP News: शातिर चोरों की कहानी तो आपने बहुत सुनी होगी लेकिन जबलपुर में एक ऐसा चोर पकड़ा गया है जो घरों से चोरी करके चोरी के समान को नर्मदा नदी में छुपा देता था. गिरफ्त में आए चोर की निशानदेही पर पुलिस ने नर्मदा नदी (Narmada River) से सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं. शातिर चोर के सीसीटीवी (CCTV) फुटेज भी सामने आए हैं. जिसमें वह पूरी रणनीति के साथ घरों में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था.
भोपाल से लेकर जबलपुर तक वारदात को देता था अंजाम
चोर इतना शातिर था कि वह पुलिस को चकमा देने के लिए चोरी करने के बाद पूरे शहर का चक्कर लगाता. फिर चोरी के सामान को ठिकाने लगाकर अपने घर जाकर सो जाता. इतना ही नहीं चोरी की इन घटनाओं में आरोपी ने अपनी नाबालिग बेटे और उसके एक दोस्त को भी शामिल कर रखा था. एक माह के भीतर, इस चोर ने विजय नगर इलाके में स्थित तीन बड़े घरों में चोरी की और लाखों रुपए के जेवरात चुराए. इस दौरान, चोर ने अपने नाबालिग बेटे और बेटे के एक दोस्त को भी इस अपराध में शामिल किया था.
ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh को एक और साउंडप्रूफ कॉरिडोर की सौगात, लागत 417 करोड़, जानें कब तक हो जाएगा तैयार
चोर के द्वारा की गई चोरियों की एक लंबी सूची सामने आई है, जिसमें उसने भोपाल से लेकर जबलपुर तक कई शहरों में बड़ी चोरियों को अंजाम दिया. पुलिस ने इस मामले में सैकड़ों कैमरे खंगाले और आखिरकार आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की. पुलिस ने आरोपी के पास से लाखों रुपए के जेवरात जब्त किए हैं. इसके साथ ही आरोपी के नाबालिग बेटे और उसके एक दोस्त को भी गिरफ्तार किया गया है.