Vistaar NEWS

लगातार 3 दिन की छुट्टी, स्कूल-कॉलेज और बैंक-ऑफिस सब बंद, आदेश जारी

schools_closed

फाइल इमेज

Holidays: अगस्त का महीना शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं. यह महीना आपके लिए लगातार 3 दिनों की छुट्टी ला रहा है. आपको एक लंबा वीकेंड मिलने वाला है, जिसे इंजॉय करने के लिए आप कोई बढ़िया ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं. इन तीन दिनों तक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सभी स्कूल बंद रहेंगे. इतना ही नहीं कॉलेज, बैंक और ऑफिसों में भी छुट्टी रहेगी. जानें कब से शुरू हो रहा है छुट्टियों का सिलसिला-

लगातार तीन दिनों की छुट्टी

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़वासियों को अगस्त में लगातार तीन दिनों की छुट्टियां मिलने वाली हैं. इसके अलावा भी आपको महीने कई छुट्टियां होंगी, जिससे आप परिवार और दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकेंगे. जानें कब से लगातार तीन दिनों की छुट्टियों का सिलसिला शुरू हो रहा है-

कब-कब रहेंगी छुट्टियां?

बता दें कि 15 अगस्त से लगातार तीन दिनों की छुट्टियों का सिलसिला शुरू हो रहा है. 15 से 17 अगस्त तक प्रदेश में सभी स्कूल, कॉलेज, बैंक और ऑफिस बंद रहेंगे. जानें छुट्टियों का कारण-

ये भी पढ़ें- मुस्कुराइए आप छत्तीसगढ़ में हैं… शिमला-मनाली और ऊटी से भी ज्यादा खूबसूरत हैं ये नजारे

ऐसे में 15 से 17 अगस्त तक लोगों को लगातार तीन दिनों का अवकाश मिलेगा.

कर्मचारियों और छात्रों में उत्साह

लगातार तीन दिनों की छुट्टियों की खबर से स्कूली छात्रों, शिक्षकों और सरकारी कर्मचारियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. यह अवकाश उनके लिए परिवार के साथ समय बिताने, आराम करने और यात्रा का शानदार अवसर प्रदान करेगा.

Exit mobile version