Vistaar NEWS

MP News: अब पचमढ़ी छावनी में बन सकेंगे तीन मंजिला भवन, सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी

supreme court

सुप्रीम कोर्ट

MP News: बुधवार का दिन पचमढ़ी छावनी परिषद के लिए बड़ी राहत लेकर आया. सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसले में पचमढ़ी छावनी क्षेत्र में G+3 (ग्राउंड फ्लोर + तीन मंज़िल) निर्माण की अनुमति दे दी है, जिससे यहां के स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है.

कई साल से पुरानी मांग हुई पूरी

सुप्रीम कोर्ट ने पचमढ़ी छावनी परिषद की 17 साल पुरानी मांग को स्वीकार कर लिया है. दरअसल, साल 2008 में सेंट्रली एंपावर्ड कमेटी (CEC) ने पचमढ़ी छावनी क्षेत्र को अभयारण्य से अलग करने की सिफारिश की थी, जिसमें एक शर्त यह भी थी कि यहां निर्माण कार्य के लिए G+1 के नियम ही लागू किए जाएंगे.

खबर में अपडेट जारी है…

Exit mobile version