Vistaar NEWS

Sagar: TI का कॉलर पकड़कर खींचा, पुलिस पर रिश्वत मांगने का आरोप; 2 पक्षों में विवाद के बाद पहुंची थी टीम

He pulled the TI by his collar and aimed a stick at the police team.

TI का कॉलर पकड़कर खींचा और पुलिस टीम पर लाठी तानी.

Sagar News: मध्य प्रदेश के सागर जिले में दो पक्षों में मारपीट के बाद पहुंची पुलिस टीम की स्थानीय लोगों से झड़प हो गई. इस दौरान गुस्साए लोगों ने TI का कॉलर पकड़कर खींचा और पुलिस कर्मियों पर लाठी तान दी. घटना रहली थाना क्षेत्र के चांदपुर तिराहे का है. आरोप है कि पुलिस ने मामले को रफा-दफा करने के लिए 50 हजार रुपये मांगे थे. जिसके बाद पुलिस टीम के साथ झड़प हो गई. इस दौरान एक युवक ने पुलिस पर घूस मांगने का आरोप लगाते हुए केरोसिन का तेल डालकर आत्मदाह की कोशिश भी की.

विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला

रहली थाना क्षेत्र के चांदपुर तिराहे का है. यहां गुरुवार रात वार्ड नंबर 10 निवासी सतीश श्रीवास्तव और वार्ड नंबर 13 निवासी पंकज नामदेव के बीच मारपीट हो गई थी. दोनों पक्षों ने थाने में मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद शुक्रवार देर रात थाना प्रभारी समेत पुलिस की टीम सतीश के घर पहुंची. इस दौरान सतीश के घरवालों ने पुलिस पर पैसे मांगने का आरोप लगाया और एक युवक ने आत्मदाह की कोशिश भी की. वहीं गुस्साए लोगों की पुलिस के साथ झड़प हो गई. इस दौरान लोगों ने घेरकर TI का कॉलर पकड़कर खींचा. वहीं एक युवक पुलिस टीम पर लाठी ताने दिखाई दिया. काफी देर तक तनातनी के बाद पुलिस मारपीट के आरोपियों को पकड़ने आई पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा. वहीं घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

Exit mobile version