MP Assembly Special Session: मध्य प्रदेश विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र आज आयोजित किया जा रहा है. इस विशेष सत्र में प्रदेश के 2047 के विजन को लेकर व्यापक चर्चा प्रस्तावित है. सत्र के दौरान प्रदेश की आर्थिक स्थिति, किसान, युवाओं, महिलाओं, आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों और कमजोर वर्गों से जुड़े मुद्दों के साथ-साथ विकास की वास्तविक चुनौतियों पर विस्तार से मंथन किया जाएगा. विशेष सत्र में मध्य प्रदेश को विकसित, आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य बनाने के विषय पर भी चर्चा की जाएगी.
विधानसभा के इस विशेष सत्र से पहले कांग्रेस विधानसभा परिसर में प्रदर्शनी आयोजित करेगी. इसके साथ ही गांधी प्रतिमा के सामने कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. कांग्रेस मनरेगा का नाम बदले जाने को लेकर विरोध दर्ज कराएगी और चर्चा शुरू होने से पहले इस मुद्दे पर आपत्ति जताएगी.
मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा के इस विशेष सत्र को लेकर राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. विधानसभा सत्र के दौरान भोपाल में धारा 163 लागू रहेगी. इसके तहत विधानसभा के पांच किलोमीटर के दायरे में पांच से अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा. यह प्रतिबंध सुबह 06 बजे से रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगा.
सीएम मोहन यादव ने विशेष सत्र को बताया सबसे लिए सौभाग्य की बात
सीएम मोहन यादव ने सत्र में कहा कि यह सदन सत्ता का नहीं जनता के विश्वास के रूप में परिलक्षित हुआ है, इस पर हमें गर्व है. सीएम ने कहा कि यह विशेष सत्र इस विधानसभा के लिए मध्य प्रदेश के साथ गणतंत्र के लिए लोकतांत्रिक व्यवस्था में हम सबके लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल की कृपा से विधानसभा के गठन के साथ विशेष सत्र का आयोजन लोक कल्याणकारी राज्य के कर्तव्य पथ पर चलने के लिए मार्ग प्रशस्त करने और संभाल बढ़ाने वाला होगा. गरिमा पूर्ण सदन का इकट्ठा होना लोकतंत्र के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और भविष्य के प्रति हमारी उत्तरदायित्व का संकल्प है और सांस्कृतिक रूप में गौरवशाली बनाने का इस सत्र में शुभारंभ करेंगे.
सीएम मोहन यादव ने बताया 2 सालों को दूरगामी निर्णय के साल
सीएम मोहन यादव ने कहा कि दो साल में दूरगामी निर्णय लिए गए हैं. आने वाले समय में माइलस्टोन माने जाएंगे. हमारी पार्टी की सरकार ने बीमारू राज्य को विकसित राज्य बनाया है. सभी सुखी होंगे, हमारे पास नीति भी है नियत भी है. सीएम ने कहा कि हमने नक्सलवाद को ध्वस्त किया है. अवैध हथियार फैक्ट्री ध्वस्त की गईं. मेट्रोपोलिटन सिटी बनाने का निर्णय लिया गया. जबलपुर और ग्वालियर में भी मेट्रोपोलिटिन सिटी बनेगी.
विशेष सत्र पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने संकल्प प्रस्तुत किया. एमपी को विकसित आत्मनिर्भर समृद्ध बनाने पर चर्चा होगी. संकल्प पर चर्चा के लिए 7 घंटे तय किए. एक घंटे मुख्यमंत्री, एक घंटे नेता प्रतिपक्ष का वक्तव्य रहेगा. 5 घंटे तक विधायक चर्चा में भाग लेंगे, आज भोजन अवकाश नहीं रहेगा.
मनरेगा पर सियासत
विधानसभा विशेष सत्र के दौरान मनरेगा के नाम बदलने को लेकर सियासत हुई तेज, कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद बोले सियासत भारतीय जनता पार्टी कर रही है कांग्रेस नहीं. कांग्रेस विचारधारा की बात कर रही है. देश में महात्मा गांधी का बड़ा योगदान है. महात्मा गांधी के नाम पर अगर आप कोई बहुत अच्छी योजना लाते हैं तो हम सब उसका स्वागत करेंगे.
विशेष सत्र में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, सीएम मोहन यादव, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और सभी विधायक मंत्री मौजूद
विशेष सत्र के शुरू होने से पहले उमंग सिंघार का बयान
विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा सरकार विकसित भारत की बात कर रही है, लेकिन हर तरह भ्रष्टाचार और घोटाले हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि विपक्षी होने के नाते इन सब मुद्दों को हम उठाते रहेंगे.सदन से लेकर सड़क तक हर तरफ़ जनता के मुद्दों को विपक्ष उठाता रहेगा.
