MP Assembly Special Session: विधानसभा का विशेष सत्र शुरू, सीएम मोहन यादव बोले- सरकार ने 2 साल में दूरगामी निर्णय लिए
मध्य प्रदेश विधानसभा विशेष सत्र
MP Assembly Special Session: मध्य प्रदेश विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र आज आयोजित किया जा रहा है. इस विशेष सत्र में प्रदेश के 2047 के विजन को लेकर व्यापक चर्चा प्रस्तावित है. सत्र के दौरान प्रदेश की आर्थिक स्थिति, किसान, युवाओं, महिलाओं, आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों और कमजोर वर्गों से जुड़े मुद्दों के साथ-साथ विकास की वास्तविक चुनौतियों पर विस्तार से मंथन किया जाएगा. विशेष सत्र में मध्य प्रदेश को विकसित, आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य बनाने के विषय पर भी चर्चा की जाएगी.
विधानसभा के इस विशेष सत्र से पहले कांग्रेस विधानसभा परिसर में प्रदर्शनी आयोजित करेगी. इसके साथ ही गांधी प्रतिमा के सामने कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. कांग्रेस मनरेगा का नाम बदले जाने को लेकर विरोध दर्ज कराएगी और चर्चा शुरू होने से पहले इस मुद्दे पर आपत्ति जताएगी.
मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा के इस विशेष सत्र को लेकर राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. विधानसभा सत्र के दौरान भोपाल में धारा 163 लागू रहेगी. इसके तहत विधानसभा के पांच किलोमीटर के दायरे में पांच से अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा. यह प्रतिबंध सुबह 06 बजे से रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगा.