MP Vidhansabha Session: मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन सदन में माहौल गर्म रहने के संकेत हैं. प्रश्नोत्तर के बाद भारी संख्या में ध्यानाकर्षण सूचनाओं के माध्यम से विपक्ष के सदस्य कई गंभीर मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे. चर्चाओं के केंद्र में सिंगरौली जिले में कथित रूप से 6 लाख पेड़ों की अवैध कटाई और भोपाल स्थित राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में वित्तीय व प्रशासनिक गड़बड़ियों का मामला रहेगा. कांग्रेस का आरोप है कि सिंगरौली में खनन और सड़क परियोजनाओं के नाम पर वन भूमि को निर्वन क्षेत्र घोषित कर बड़े पैमाने पर पेड़ों का सफाया किया गया, जिसमें स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत भी रही. दूसरी ओर, आरजीपीवी में पदों पर अनियमित नियुक्ति, निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार और फंड के दुरुपयोग के आरोप पहले से ही सुर्खियों में हैं, जिनपर आज सदन में जवाबदेही तय करने की मांग उठेगी.
इसके साथ ही इंदौर के एमवाय अस्पताल में चूहों के हमले से नवजात की मृत्यु, 108 एम्बुलेंस सेवा में देरी, रतलाम के निजी स्कूल में छात्र द्वारा आत्महत्या के प्रयास, विदिशा में अवैध अतिक्रमण और जबलपुर विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति जैसे संवेदनशील मामलों पर भी ध्यान आकर्षित किया जाएगा. मैहर क्षेत्र के बाणसागर परियोजना प्रभावित परिवारों के पुनर्वास, किसानों को बीमा राशि कम मिलने और भवनों के हैंडओवर में देरी सहित कुल 21 मुद्दे आज सदन में उठेंगे. सत्र के अंतिम दिन अनुपूरक बजट को मंजूरी मिलने की भी संभावना है. विपक्ष के तेवर और सरकार की सफाई के बीच, आज की कार्यवाही पूरे दिन राजनीतिक गर्मी बनाए रखने वाली है.
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के वक्तव्य के बाद सदन में पास हुआ अनुपूरक बजट
अनुपूरक बजट पर सदन में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का वक्तव्य शुरू.
अनुपूरक बजट पर उमंग सिंघार का बयान
अनुपूरक बजट पर सदन में बोले उमंग सिंघार कहा सरकार हर बजट में बड़े-बड़े आंकड़े दिखाने की कोशिशें करती है. सरकार के बजट में फिजूलखर्ची है.
विधानसभा अध्यक्ष ने सदन में महिला बाल विकास की नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की देश में पहली बार ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 19000 से अधिक नियुक्ति पर सदन की ओर से बधाई दी.
विधानसभ अध्यक्ष नरेंद्र सिंह जी तोमर से मुख्यमंत्री मोहन यादव और संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सौजन्य भेंट की.
कांग्रेस ने सदन से किया वॉकआउट
सिंगरौली में पेड़ों की कटाई और आदिवासियों पर अत्यचार के मामले में कांग्रेस ने सदन से किया वॉकआउट
कोयले से प्रदूषण कम किया जा सकता है – जयवर्धन सिंह
जयवर्धन सिंह ने कहा कि पूरे विश्व में कोयले के माध्यम से प्रदूषण कम किया जा रहा है, लेकिन प्रदेश में तीन कोयले की खदानें अडानी को दे दी गई हैं. यह क्षेत्र पेसा कानून के अंतर्गत आता है, और लोकसभा में भी इसका उत्तर दिया जा चुका है. वन क्षेत्रों को बचाने के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए. उन्होंने मांग की कि वन संरक्षण अधिनियम 1980 के पालन को लेकर सदन में स्पष्ट जवाब दिया जाए.
मंत्री दिलीप अहिरवार ने कहा कि सारी परमिशन केंद्र और राज्य सरकार से ली गई है. वह देख रहे थे कि सदन में किसे गुस्सा आता है, जबकि वे शांति से जवाब दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह टाइगर क्षेत्र है और यहां पेसा कानून लागू नहीं होता.
विधायक विक्रांत भूरिया ने उठाया अवैध वन कटाई का मुद्दा
विधायक विक्रांत भूरिया और जयवर्धन सिंह ने सिंगरौली में अवैध वन कटाई के मुद्दे पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया. विक्रांत भूरिया ने कहा कि समाज के गंभीर मुद्दे को उठाने के लिए मैं सिंगरौली गया था. वहां चोरी-छिपे जाना पड़ा, क्योंकि अवैध रूप से जंगल काटे जा रहे हैं. गांव के लोगों को बाहर आने की अनुमति नहीं है और बाहरी लोगों को गांव में जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. उन्होंने सवाल उठाया कि इन आठ गांवों को आरक्षित क्षेत्र से बाहर क्यों किया गया है.
इसके जवाब में वन मंत्री दिलीप अहिरवार ने कहा कि गांव में चोरी-छिपे जाने की जरूरत नहीं है. जितने पेड़ काटे जा रहे हैं, उतने ही पौधे भी लगाए जा रहे हैं. सभी काम नियमों के तहत किए जा रहे हैं. इस पर विक्रांत भूरिया ने पलटवार करते हुए कहा कि सिंगरौली में पेड़ काटे जा रहे हैं, लेकिन पौधे सागर और रायसेन में लगाए जा रहे हैं. सिंगरौली का AQI प्रदेश में सबसे ज्यादा है और यहां जंगल के जंगल उजाड़े जा रहे हैं.
विधानसभा में उठा आरजीपीवी यूनिवर्सिटी में घोटाले का मुद्दा
बीजेपी विधायक भगवानदास सबनानी ने सदन में ध्यानाकर्षण के दौरान उठाया आरजीपीवी यूनिवर्सिटी में हुए घोटाले का मुद्दा. 19 करोड़ से अधिक का वित्तीय अनुमिता का मामला सामने आया था. आरजीपीवी में सरकारी खाते से निजी खाते में ट्रांसफर किए गए थे करोड़ों रुपए. विधायक ने कहा कि दोषियों पर अब तक क्या कार्रवाई हुई.
मंत्री ने कहा चार लोगों पर एफआईआर हुई थी आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है,मामला कोर्ट में विचाराधीन है.
प्रश्नकाल में कई विधायक रहे अनुपस्थित
प्रश्नकाल में कई विधायक रहे अनुपस्थित. संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया आग्रह – शादियों की तारीख देखकर रखा जाए सत्र, जनप्रतिनिधि होने के नाते हमको कार्यकर्ताओं और आम लोगों के पास जाना होता है.
विधानसभा में गूंजा लैंड पूलिंग का मुद्दा
कांग्रेस विधायक मेहश परमार ने उज्जैन में वर्तमान में लैंड पूलिंग की जानकारी मांगी है. विधायक ने कहा कि उज्जैन में किसानों का संघष देखकर लैंड पूलिंग का निरस्त करने की घोषणा हुई पर घोषणा पत्र कब तक जारी होगा. उन्होंने कहा कि निरस्त आदेश लिखित में कब होगा.
संसदीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सीएम मोहन यादव ने घोषणा की है पत्र जारी कर दिया जाएगा.
विधानसभा की कार्यवाही हुई शुरू
भाजपा विधायक कालू सिंह ठाकुर का सवाल, नगर परिषद में ज्यादा बिल लगाए जाते हैं. सफाईकर्मियों का ज्यादा भुगतान किया जाता है. सीएमओ को तत्काल कहां से हटना चाहिए जनता में काफी ज्यादा रोष है
कैलाश विजयवर्गीय की ने कहा कि धामनोद सबसे बड़ा क्षेत्र है. हम एक मास्टर प्लान बनाने जा रहे हैं. विकास जरूरी है और सीएमओ को हटाने की बातें सबसे भी हटा दिया जाएगा.
गांधी प्रतिमा के पास सत्ता पक्ष ने लगाए नारे
आज विधानसभा परिसर में सत्ता पक्ष सरकार की उपलब्धि बता रहा है. विपक्ष की जगह सत्ता पक्ष गांधी प्रतिमा के पास आया और नारे लगाए. विकास किया है विकास करेंगे. इस बीच रामेश्वर शर्मा ने कहा कि जो विकास किया है वो बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बता दे कि आज कौन सा नाटक करेगी.
विधानसभा पहुंचने के बाद उमंग सिंघार ने सरकार पर साधा निशाना
विधानसभा पहुंचने के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ध्यान आकर्षण सबके अपने विषय होते हैं, क्षेत्र के विषय होते हैं, प्रदेश के विषय होते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार जवाब तो दे. अधिकारियों का बनाया झूठा जवाब मंत्री दे रहे हैं. सिंघार ने कहा कि मैने कार्य मंत्रणा की बैठक में इस बात को उठाया तो अध्यक्ष ने भी इस बात को सुधारने को लेकर प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि बेलगाम सरकार पर लगाम लगाने का प्रयास कर रहा विपक्ष, डॉक्यूमेंट चाहे डिजिटल में हो या पन्ने पर हो जो भी जानकारी आए वह महत्वपूर्ण हो.
आज सत्र का आखिरी दिन
आज मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन है. अंतिम दिन सदन में कई बड़े मुद्दों पर जोरदार हंगामे के आसार हैं.
