MP Assembly Session Live: विधानसभा सत्र के आखिरी दिन सदन में पास हुआ अनुपूरक बजट, पीएम आवास समेत कई योजनाओं का प्रावधान
मध्य प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र
MP Vidhansabha Session: मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन सदन में माहौल गर्म रहने के संकेत हैं. प्रश्नोत्तर के बाद भारी संख्या में ध्यानाकर्षण सूचनाओं के माध्यम से विपक्ष के सदस्य कई गंभीर मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे. चर्चाओं के केंद्र में सिंगरौली जिले में कथित रूप से 6 लाख पेड़ों की अवैध कटाई और भोपाल स्थित राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में वित्तीय व प्रशासनिक गड़बड़ियों का मामला रहेगा. कांग्रेस का आरोप है कि सिंगरौली में खनन और सड़क परियोजनाओं के नाम पर वन भूमि को निर्वन क्षेत्र घोषित कर बड़े पैमाने पर पेड़ों का सफाया किया गया, जिसमें स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत भी रही. दूसरी ओर, आरजीपीवी में पदों पर अनियमित नियुक्ति, निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार और फंड के दुरुपयोग के आरोप पहले से ही सुर्खियों में हैं, जिनपर आज सदन में जवाबदेही तय करने की मांग उठेगी.
इसके साथ ही इंदौर के एमवाय अस्पताल में चूहों के हमले से नवजात की मृत्यु, 108 एम्बुलेंस सेवा में देरी, रतलाम के निजी स्कूल में छात्र द्वारा आत्महत्या के प्रयास, विदिशा में अवैध अतिक्रमण और जबलपुर विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति जैसे संवेदनशील मामलों पर भी ध्यान आकर्षित किया जाएगा. मैहर क्षेत्र के बाणसागर परियोजना प्रभावित परिवारों के पुनर्वास, किसानों को बीमा राशि कम मिलने और भवनों के हैंडओवर में देरी सहित कुल 21 मुद्दे आज सदन में उठेंगे. सत्र के अंतिम दिन अनुपूरक बजट को मंजूरी मिलने की भी संभावना है. विपक्ष के तेवर और सरकार की सफाई के बीच, आज की कार्यवाही पूरे दिन राजनीतिक गर्मी बनाए रखने वाली है.